खबर शेयर करें -

परिवहन विभाग ने नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और जिला मार्गों के लिए स्पीड लिमिट तय कर दी है। स्पीड लिमिट से अधिक गति में वाहन चलाने पर चालान किया जाएगा। वाहनों की निगरानी के लिए एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे।

एआरटीओ संदीप वर्मा ने बताया कि डिवाइडर मार्गों पर आठ सीटर वाहनों के लिए 80 किमी प्रतिघंटा, बिना डिवाइडर मार्गों पर 70 किमी प्रतिघंटा, राज्य मार्ग व जिला मार्गों पर 50 किमी प्रतिघंटा और आबादी, अस्पताल व स्कूल क्षेत्र में 25 किमी प्रतिघंटा की स्पीड लिमिट तय की है। आठ सीटर से अधिक के वाहनों के लिए डिवाइडर मार्गों पर 75 किमी प्रतिघंटा, बिना डिवाइडर मार्गों पर 60 किमी प्रतिघंटा, राज्य मार्ग व जिला मार्गों पर 45 किमी प्रतिघंटा, आबादी, अस्पताल व स्कूल क्षेत्र में 25 किमी प्रतिघंटा गति तय की है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

मालवाहकों के लिए 70 किमी प्रतिघंटा स्पीड तय

मालवाहकों के लिए डिवाइडर मार्गों पर 70 किमी प्रतिघंटा, बिना डिवाइडर मार्गों पर 60 किमी प्रतिघंटा, राज्य मार्ग व जिला मार्गों पर 45 किमी प्रतिघंटा, आबादी, अस्पताल व स्कूल क्षेत्र में 25 किमी प्रतिघंटा की स्पीड लिमिट तय की है। दोपहिया वाहनों के लिए 70 किमी प्रतिघंटा, बिना डिवाइडर मार्गों पर 60 किमी प्रतिघंटा, राज्य मार्ग व जिला मार्गों पर 45 किमी प्रतिघंटा और आबादी, अस्पताल व स्कूल क्षेत्र में 25 किमी प्रतिघंटा की स्पीड लिमिट तय की है। चौपहिया साइकिल के लिए 50 किमी प्रतिघंटा, बिना डिवाइडर मार्गों पर 50 किमी प्रतिघंटा, राज्य मार्ग व जिला मार्गों पर 40 किमी प्रतिघंटा और आबादी, अस्पताल व स्कूल क्षेत्र में 25 किमी की स्पीड लिमिट तय की है। तिपहिया यान के लिए 45 किमी प्रतिघंटा, बिना डिवाइडर मार्गों पर 45 किमी प्रतिघंटा, राज्य मार्ग व जिला मार्गों पर 40 किमी प्रतिघंटा और आबादी, अस्पताल व स्कूल क्षेत्र में 25 किमी प्रतिघंटा की स्पीड लिमिट तय की है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे कैमरे

एआरटीओ संदीप वर्मा का कहना है कि ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉनाइजेशन (एएनपीआर) कैमरे वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन कर चालक की ओर से किए गए यातायात उल्लंघन को रिकॉर्ड कर उसकी फोटो, उस दिन की तारीख व समय के साथ सूचना सीधे कंट्रोल रूम को भेज देंगे। मोहान में जल्द ही एएनपीआर कैमरा लगाया जा रहा है। हाईवे पर अन्य स्थानों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे।