खबर शेयर करें -

आगरा। सदर के बुंदू कटरा क्षेत्र में सास ने बहू उसकी मां और किराएदार पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बहु पांच साल की बच्ची को कमरे में बंद कर किराएदार के कमरे में अय्याशी कर रही थी।

शिकायत पर पुलिस ने दोनों को मौके से पकड़ा है। बहु की मां से शिकायत पर उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें -  🌍⚠️ हिमालय खतरे की कगार पर! उत्तराखंड के भू-वैज्ञानिकों की गंभीर चेतावनी — “अब आपदाएं सिर्फ मौसम की देन नहीं”

पुलिस ने मारपीट का मुकदमा किया दर्ज

महिला ने बताया कि बुधवार रात एक बजे वो और उनका बेटा जाग रहे थे। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर बहु के कमरे में गईं। कमरा बाहर से बंद था अंदर बच्ची रो रही थी। ढूंढने पर किराएदार के कमरे से अश्लील आवाजें सुनाई दी। पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करने पर पीआरवी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें -  🌍⚠️ हिमालय खतरे की कगार पर! उत्तराखंड के भू-वैज्ञानिकों की गंभीर चेतावनी — “अब आपदाएं सिर्फ मौसम की देन नहीं”

कमरा खोलने पर अंदर दोनों गलत अवस्था में मिले। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाई। बहु के घर वालों से शिकायत पर उसकी मां ने धमकाना शुरू कर दिया। किराएदार ने भी मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।