खबर शेयर करें -

खुरपिया फार्म से डैम पर नहाने गए पांच युवकों में एक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें -  📰🚨 नैनीताल में गुंडा एक्ट पर बड़ा फैसला! DM रयाल का सख्त एक्शन — 6 को राहत, 2 जिलाबदर

खुरपिया फार्म निवासी नितिश ढाली (19) पुत्र निखिल ढाली अपने दोस्तों के साथ बृहस्पतिवार दोपहर किच्छा बैराज पर नहाने गया था। बताया जा रहा है कि उसके चार दोस्त एक ओर थे, जबकि नितिश दूसरी ओर निकल गया। वहां पानी गहरा होने के कारण नितिश डूब गया। इस पर दोस्त शोर मचाने लगे। सूचना पर एनडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर देर शाम नितिश का शव बरामद कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।