शहर के कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल हादसों को न्योता दे रहे हैं। सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण वर्षाकाल में इनसे करंट लगने का खतरा बना हुआ है। पिछले दिनों कुछ इलाकों में मवेशियों के करंट की चपेट में आने की भी घटनाएं हुईं। ठाकुरपुर क्षेत्र के बाशिंदों ने इसे लेकर ऊर्जा निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है।
लापता नाबालिग को 12 घंटे में उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद; दो आरोपित हिरासत में
शहर के कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल हादसों को न्योता दे रहे हैं। सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण वर्षाकाल में इनसे करंट लगने का खतरा बना हुआ है। पिछले दिनों कुछ इलाकों में मवेशियों के करंट की चपेट में आने की भी घटनाएं हुईं।
ठाकुरपुर क्षेत्र के बाशिंदों ने इसे लेकर ऊर्जा निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू नेगी के नेतृत्व में ठाकुरपुर क्षेत्र के निवासियों ने मोहनपुर सब स्टेशन के उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भेजा, जिसमें कहा कि अपर शुक्लापुर, राठौर चौक, अंबीवाला, ठाकुरपुर, संजय कालोनी आदि स्थानों पर विद्युत ट्रांसफार्मर सड़क किनारे चौराहों पर स्थित हैं। ऊंचाई कम होने और सुरक्षा फेंसिंग न होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
करंट लगने से हो चुकी है कई मवेशियों की मौत
हाल ही में क्षेत्र में कई मवेशियों की करंट लगने से मौत हो चुकी है। जिसके बारे में ऊर्जा निगम के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। चाय बाग स्थित मंदिर के टिन शेड के ऊपर से विद्युत लाइनें गुजर रही हैं, जो कि बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। ठाकुरपुर में काली मंदिर के पास घरों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइनों को भी हटाया जाए।
सुंदरवाला में ट्रांसफार्मर और पोल गिरने की आशंका
सुंदरवाला में भारी वर्षा के कारण भू-कटाव और पेड़ गिरने से बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर को खतरा पैदा हो गया है। सूचना मिलने पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ मौके में पहुंचे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, वन विभाग और ऊर्जा निगम के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
मोनाल एन्क्लेव में भी झूल रहा विद्युत पोल बंजारावाला स्थित मोनाल एन्क्लेव लेन नंबर 7बी में भी अत्याधिक वर्षा के चलते भूकटाव हुआ है, जिससे कुछ बिजली के खंभों के नीचे से मिट्टी खिसकने से वह झूल रहे हैं। ऐसे में बिजली का खंभा कभी भी गिर सकता है। ऐसे में हर वक्त जानमाल का खतरा बना हुआ है।
विधायक को दिया करंट, स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी को जिंदा जलाया… मणिपुर हिंसा ने पूरे देश को झकझोरा