खबर शेयर करें -

लालकुआं। मोटाहल्दू के पदमपुर देवलिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में सबसे अधिक रोमांचक मुकाबला ग्राम प्रधान की सीट पर हुआ, यहां से चुनाव लड़ रहे निवर्तमान ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी की टक्कर वही के पूर्व ग्राम प्रधान ललित मोहन सिंह के साथ थी, जिसमें निवर्तमान ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने मात्र दो मतों से जीत हासिल करते हुए स्वयं को सिकंदर साबित किया। ललित मोहन सिंह को 438 जबकि रमेश जोशी को 440 मत पड़े। यह सीट बरेली रोड की ग्राम सभाओ में सबसे अधिक भिड़ंत वाली सीट साबित हुई।

यह भी पढ़ें -  देवलचौड़ तल्ली सीट से BJP की दीपा दरम्वाल ने 4494 वोटों से दर्ज की शानदार जीत