खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मसूरी से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। देहरादून-मसूरी रोड पर गज्जी बैंड के पास शनिवार को एक स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के पीछे बैठी युवती अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

युवती के खाई में गिरते ही हंगामा मच गया। आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। खाई से गंभीर रूप से घायल युवती को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में यूटीईटी 2025 परीक्षा 27 सितंबर को, ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू

देहरादून जा रहे थे युवक-युवती

घटना में मृतक युवती की पहचान प्रिया, निवासी कोटगांव, मोरी, उत्तरकाशी के रूप में हुई है। वहीं, स्कूटी चला रहा युवक नवीन पुत्र विक्रम सिंह, हड़वाड़ी गांव, मोरी का रहने वाला है। दोनों किसी निजी कार्य से देहरादून जा रहे थे। यात्रा सामान्य चल रही थी, लेकिन गज्जी बैंड के तीखे मोड़ पर स्कूटी फिसल गई और हादसा हो गया।

खाई में गिरने से गई जान

पैराफिट से टकराने के बाद स्कूटी सड़क पर गिर गई, जिससे नवीन को हल्की चोटें आईं। हालांकि, प्रिया पैराफिट से टक्कर के दौरान संतुलन खो बैठी। करीब 150 से 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर में पति की दूसरी शादी पहली पत्नी ने रुकवाई, पुलिस ने की काउंसलिंग

स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर प्रिया को खाई से बाहर निकाला गया। उसे मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नवीन हादसे के बाद सदमे में है। बार-बार यही कह रहा है कि काश, मैं थोड़ा और संभल जाता।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में 14 से 23 जुलाई तक स्कूलों की रहेंगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी मसूरी ने बताया कि यह प्रथम दृष्टया सड़क हादसा है, लेकिन सड़क की हालत, सुरक्षा अवरोधक और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।