खबर शेयर करें -

दूल्हा और दुल्हन की कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दूल्हे का बहनोई भी बुरी तरह से घायल हुआ है. उसका अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, घटना के बाद से दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

गार्ड ने बैंक मैनेजर पर पेट्रोल फेंककर लगा दी आग, घटना से परिसर में मची अफरा तफरी

बिहार के नालंदा जिले में शादी के चंद घंटे बाद ही दूल्हा-दुल्हन की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई. एक पल में दो परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. जिस कार में दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहा था उसे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. कार सड़क से नीचे उतर गई. दूल्हा और दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दूल्हे का बहनोई गंभीर घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर सहित फरार हुए चालक तलाश शुरू कर दी है. घटना बिहार के नालंदा जिले के गांव की है.

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

घटना नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पास की है. शुक्रवार को गिरियक के सतौआ गांव के रहने वाले कारू चौधरी की बेटी पुष्पा कुमारी (20 साल) की शादी नवादा के महराना गांव के रहने वाले श्याम कुमार (27 साल) के साथ हुई थी. शनिवार दोपहर को पुष्पा को विदा किया गया था. इनोवा कार में श्याम अपनी दुल्हन पुष्पा और बहनोई के साथ अपने गांव महाराना के लिए निकला था.

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रुचिन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा जौलीग्रांट एयरपोर्ट

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

रेत से भरे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

दोपहर करीब 3-4 बजे के बीच उनकी गाड़ी पुरैनी गांव के पास पहुंची ही थी कि तभी रेत से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इसके कारण कार सड़क से नीचे उतर गई. श्याम और पुष्पा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. श्याम का बहनोई और कार का ड्राइवर इस बुरी तरह से घायल हो गए.

फरार हुआ ट्रैक्टर चालक

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के शव को मर्चुरी भिजवाया और गंभीर घायल बहनोई को इलाज के लिए विम्स में भर्ती कराया. कार को टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मातम में बदलीं दो परिवारों की खुशियां

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

घटना के बारे में जैसे ही परिवारों को जानकारी मिली तो वहां मातम छा गया. एक ही पल में खुशियां गम में बदल गईं. लोगों का कहना था कि हमने तो बेटी को खुशी-खुशी विदा किया था, क्या पता था कि ऐसा कुछ हो जाएगा.

लोगों ने लगाए पुलिस पर आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि सतौआ में हर दिन बड़े पैमाने पर अवैध बालू का खनन होता है. रेत खनन करने वाले लोग ट्रैक्टर से रेत भरकर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते हुए सड़क से निकलते हैं. इसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की भी अवैध रेत खनन करने वालों के साथ मिलीभगत है.

देर रात घर लौट रहे युवक की स्कूटी अचानक हुआ एक्सीडेंट, युवक की हुई मौत

You missed