खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के रुद्रपुर में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इसके बाद संबंधित थाना चौकी पुलिस की तरफ से मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

पहला मामला रुद्रपुर के सिडकुल चौक का है, जहां पर कार और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि रुद्रपुर के सुभाष कॉलोनी का रहने वाला मोहम्मद याकूब आवास विकास में सैलून की दुकान चलाता था और किसी काम से पंतनगर गया हुआ था. पंतनगर से वापस रुद्रपुर लौटते वक्त उसको ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका एक अन्य साथी घायल है.

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर

दूसरा मामला रुद्रपुर के काशीपुर रोड का है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसमें बाइक पर सवार युवक शुभम शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शुभम शर्मा ट्रांसपोर्ट का काम किया करता था. काम के सिलसिले से गदरपुर से रुद्रपुर आ रहा था. इस दौरान जाफरपुर के पास उसको तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे शुभम शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

लापता युवक की मिली लाश

इसके अलावा तीसरा मामला लालपुर चौकी क्षेत्र का है, जहां 6 दिन से लापता युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया. बताया जा रहा है कि किच्छा के खुरपिया का रहने वाला श्रीपाल पिछले 6 दिनों से लापता था और परिजनों की ओर से उसकी गुमशुदगी किच्छा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. पुलिस की ओर से श्रीपाल की तलाश की जा रही थी. इसी दौरान लालपुर चौकी क्षेत्र के गंगापुर में उसका शव बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे कार्रवाई

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल की ओर से बताया गया कि अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है. तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

You missed