खबर शेयर करें -

पाकिस्तान में 24 घंटे में दो मंदिरों को निशाना बनाया गया है। कराची में एक माता के मंदिर को रातोंरात गिरा दिया गया है, जबकि काश्मोर-कंधकोट में एक अन्य मंदिर पर डकैतों के एक गिरोह ने रॉकेट लॉन्चर से हमला और अंधाधुंध फायरिंग की।

हल्द्वानी – गैस की अवैध कालाबाजारी पर प्रशासन का छापा, रिफिलिंग का सामान और गैस सिलेंडरों समेत कई मशीनें की गयी जब्त 

पाकिस्तान में 24 घंटे में दो मंदिरों को निशाना बनाया गया है। कराची में एक माता के मंदिर को रातोंरात गिरा दिया गया है, जबकि काश्मोर-कंधकोट में एक अन्य मंदिर पर डकैतों के एक गिरोह ने रॉकेट लॉन्चर से हमला और अंधाधुंध फायरिंग की। बताया गया है कि ये हमला पाकिस्तान के रानो शार डकैत ने किया है। उसने सीमा हैदर (Seema Haidar) को लेकर पूर्व में धमकी दी थी।

पाकिस्तानी डकैत ने की दी थी ये धमकी

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी डकैत रानो शार ने पूर्व में धमकी दी थी कि पाकिस्तानी सीमा गुलाम हैदर को भारत तुरंत वापस करे, वरना वो पाकिस्तान में मंदिरों पर हमला करेगा। इसी कारण रविवार को रानो शार ने काश्मोर के मंदिर में हमले की वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

मंदिर पर अंधाधुंध फायरिंग

पाकिस्तान के मीडिया हाउस द डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने गौसपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक पूजा स्थल और आसपास के घरों पर हमला किया। उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी की। सूचना पर काश्मोर-कंधकोट के एसएसपी इरफान सैम्मो के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा।

हर साल इस मंदिर में होता है बड़ा आयोजन

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि डकैतों ने पूजा स्थल पर रॉकेट लॉन्चर दागे। हालांकि मंदिर उस वक्त बंद था। उन्होंने कहा कि यह बागड़ी समुदाय (हिंदू) की ओर से संचालित धार्मिक सेवाओं के लिए हर साल खुलता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

8 से 9 हमलावरों ने की वारदात

एसएसपी सैम्मो का अनुमान है कि हमले के बाद संदिग्ध घटनास्थल से भाग गए। पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि आठ से नौ बंदूकधारी थे, जिन्हें वे नदी क्षेत्रों में ट्रैक कर रहे थे। इस बीच, बागड़ी समुदाय के सदस्य डॉ. सुरेश ने कहा कि डकैतों की ओर से दागे गए “रॉकेट लॉन्चर” फटे नहीं थे, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है।

पाकिस्तान में रह रहे हिंदू परिवार दहशत में

उन्होंने पुलिस से समुदाय की सुरक्षा करने की अपील की है। हालांकि इस घटना के बाद इलाके में रहने वाले हिंदू परिवार दहशत में आ गए हैं। इसी बीच पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने कहा कि वह सिंध के काश्मोर और घोटकी जिलों में बिगड़ती कानून व्यवस्था की रिपोर्टों से चिंतित है। महिलाओं और बच्चों समेत हिंदू समुदाय के करीब 30 सदस्यों को कथित तौर पर बंधक बना लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

पाक मानवाधिकार आयोग बोला- तत्काल जांच करें

आयोग ने सिंध गृह विभाग से बिना किसी देरी के मामले की जांच करने को कहा है। इसके अलावा आयोग की ओर से कहा गया है कि हमें रिपोर्टें मिली हैं कि इन गिरोहों ने उच्च श्रेणी के हथियारों का उपयोग करके समुदाय के पूजा स्थलों पर हमला करने की धमकी दी है।

150 साल पुराना माता का मंदिर गिराया

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार देर रात पाकिस्तान के कराची में 150 साल पुराने माता मंदिर को ध्वस्त किया गया है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, कराची में हिंदू समुदाय शनिवार की सुबह उठा तो उन्होंने कराची के सोल्जर बाजार में 150 साल पुराने पवित्र मारी माता मंदिर को ध्वस्त पाया। चर्चा है कि एक शॉपिंग प्लाजा के लिए ऐसा किया गया है।

लालकुआं – घर से नाराज होकर भागी किशोरी को ढूंढने में परिजनों और पुलिस के पसीने, नाबालिक बच्ची हुई सकुशल बरामद

You missed