पंतनगर, विवि की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर दुकानंे लगाने पर सुरक्षा कर्मियों की व्यापारियों से ढड़प् हो गई। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह 11 बजे तक चले बवाल के बाद पहुंचे विवि के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच तीखी बहस के बाद विवि की हदबंदी करवाने की बात पर मामला शांत हो गया।
विवि परिसर से सटी मस्जिद कालोनी में नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग (विवि भूमि की सतह से लगभग चार-पांच फुट ऊंचा) के किनारे लोगों ने कथित अवैध कब्जा कर दुकानें (मीट, चाय व स्नैक्स आदि) खोल ली हैं। राजमार्ग के किनारे तीन फुट के नाले का निर्माण भी कराया गया है। नाला निर्माण के दौरान लगभग 15-20 व्यापारियों ने अपनी दुकानें राजमार्ग के बीच (डिवाडर पर) लगानी शुरू कर दी थीं।
शुक्रवार की शाम एनएचएआई के अधिकारियों के ऐतराज करने पर व्यापारियों ने अपनी दुकानें नाले के किनारे कथित विवि की भूमि पर मिट्टी आदि का भरान कर लगा लीं। सूचना मिलने पर शुक्रवार देर रात पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने सभी दुकानों का सामान हटवाकर नाले के ऊपर रखवा दिया। सुबह सुरक्षा विभाग को सूचना मिली कि व्यापारियों ने अपनी दुकानें पुनः विवि की भूमि पर सजा ली हैं।
जिसके बाद सहायक सुबह साढ़े नौ बजे सुरक्षाधिकारी रविंद्र मिश्रा, डीपी यादव, मदन सिंह मेहरा व सतर्कता अधिकारी प्रकाश जोशी बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों सहित जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली आदि लेकर मौके पर पहुंच गए। किसी ने अफवाह उड़ा दी कि विवि प्रशासन व्यापारियों का सामान जब्त करने पहुंचा है।
इधर यूनियन नेता जनार्दन सिंह और युवा समाजसेवी अतुल वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए और विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे विवि के अपर निदेशक प्रशासन डाॅ. विवेकानंद, सीजीएम फार्म डाॅ. जयंत सिंह, निदेशक निर्माण एवं संयंत्र डाॅ. अभिषेक तोमर, सुरक्षाधिकारी डाॅ. जीएस वोहरा, निदेशक विधि वीके सिंह और प्रभारी परिसंपत्ति अधिकारी आरडी यादव ने व्यापारियों से वार्ता की, जिससे वह लोग उग्र होने लगे और दुकाने वहीं लगाने की बात पर अड़े रहे। जिसके बाद पुलिस बुलाकर व्यापारियों की दुकाने उठवाकर डिवाइडर व राजमार्ग के दूसरे किनारे पर रखवा दी गईं।