खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: जिला निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहा है, तो दूसरी तरफ कुछ जगहों पर देखा जा रहा है कि लोग मतदान बहिष्कार करने की तैयारी में हैं. दरअसल ताजा मामला नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र का है, जहां संजय नगर हाथीखाना के रहने वाले लोगों ने जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें -  ब्लॉगर कल्पना रावत और यूके बादशाह विवाद ने पकड़ा तूल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

स्थानीय लोगों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी देते हुए कहा है कि नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत शामिल करने के लिए पिछले कई सालों से आंदोलन करते आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र को नगर पंचायत सीमा अंतर्गत शामिल करने का शासनादेश भी है, लेकिन राजनीति के चलते इस क्षेत्र को नगर पंचायत सीमा अंतर्गत शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन संजय नगर हाथीखाना को नगर पंचायत सीमा अंतर्गत शामिल नहीं किया जा रहा है. ऐसे में अब यहां के रहने वाले लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

यह भी पढ़ें -  📚 उत्तराखंड के स्कूलों में "बस्ता रहित शनिवार", हर महीने के अंतिम शनिवार को होगी छुट्टी

लोगों का कहना कि हजारों की संख्या में यहां आबादी निवास करती है, लेकिन नगर पंचायत सीमा अंतर्गत शामिल नहीं होने के चलते उनको मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. जिसके चलते अब मजबूरन चुनाव बहिष्कार करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. इस पूरे मामले में उप जिलाधिकारी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों से वार्ता की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में तीन अलग-अलग गुमशुदगी के मामले, किशोरी अपहरण, पूर्व वायुसेना कर्मी और महिला लापता