खबर शेयर करें -

हरिद्वार जिले में बॉडी बिल्डर और जिम ट्रेनर पर युवती ने शोषण का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि बॉडी बिल्डर ने उसका गला घोंटने का भी प्रयास किया है. युवती को हंगामा करते देख कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सामने आया है. अब इस मामले में युवती की तरफ से रानीपुर कोतवाली में लिखित शिकायत भी दी गई है. युवती ने वीडियो बनाने वाले के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अगले 6 दिन होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अल

दरअसल, ये पूरा मामला हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार 29 अप्रैल को कार में से लड़की के चिल्लाने की आवाज आ रही है. आसपास के लोग भी कार के पास एकत्र हो जाते है. तभी एक महिला पुलिसकर्मी भी वहां आ जाती है.

जैसे ही कार का दरवाजा खुलता है तो युवती जिम ट्रेनर पर शोषण करने का आरोप लगाती है और हंगामा शुरू कर देती है. युवती का कहना है कि जिम ट्रेनर ने उसका इस्तेमाल किया है. साथ ही उसका गला दबाने का भी प्रयास किया है. इस बीच आसपास खड़े लोग भी वीडियो बनाने लगते हैं. जिम ट्रेनर एक युवक का मोबाइल फोन भी छीन लेता है.

यह भी पढ़ें -  बेटी की शादी के लिए घर आए बीएसएफ जवान का निधन, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

बताया गया कि इस प्रकरण के बाद युवती फिर जिम ट्रेनर के साथ गाड़ी में बैठकर निकल जाती है. अब यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया. मंगलवार को युवती की तरफ से रानीपुर कोतवाली में एक तहरीर दी गई, जिसमें युवती ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनके पर्सनल मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. हालांकि युवती ने जिम ट्रेनर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है. जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.