हिंदू धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं लेकिन फुलेरा दूज को बेहद ही खास माना गया है जो कि राधा कृष्ण पूजा को समर्पित दिन है इस दिन भक्त भगवान की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है।
इस दिन मथुरा में फूलों की होली का आयोजन किया जाता है इस बार यह पर्व 12 मार्च दिन मंगलवार को पड़ रहा है इस दिन विधिवत राधा कृष्ण की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता और प्रेम आता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा राधा कृष्ण की पूजा विधि बता रहे हैं।
फुलेरा दूज पूजा विधि-
आपको बता दें कि फुलेरा दूज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण कर राधा कृष्ण का ध्यान करें। अब सूर्य देव को जल अर्पित करें इसके बाद राधा कृष्ण का गंगाजल, दही, जल, दूध और शहद से अभिषेक करें। उन्हें वस्त्र अर्पित कर विशेष श्रृंगार करें। अब एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर भगवान को विराजमान करें।
अब उन पर टोकरी से पुष्पों की बरसात करें। इसके बाद नैवेद्य, धूप, फल, अक्षत के साथ सभी चीजों को अर्पित करें। घी का दीपक जलाकर उनकी आरती और मंत्रों का विधिवत जाप करें। इसके बाद भगवान को माखन, मिश्री, खीर, फल और मिठाई का भोग लगाएं। भोग में तुलसी दज जरूर अर्पित करें। अंत में प्रसाद वितरण करके अपनी प्रार्थना कहें।