खबर शेयर करें -

भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कतियागाड़ सुयालबाड़ी के पास कार को टक्कर मारने के बाद पिकअप खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप चालक के सीने के आरपार सरिया निकल गया। सीएचसी सुयालबाड़ी के बाद उसे हल्द्वानी रेफर किया गया। एसटीएच से इलाज के बाद उसे एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।

अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, 22 व्यक्ति घायल, 3 की हालत गंभीर

बृहस्पतिवार दोपहर एक पिकअप बेतालघाट के वर्धो से लमगड़ा को रेता लेकर जा रही थी। कतियागाड़ पुल के पास अल्मोड़ा की तरफ जा रही ऑल्टो कार को टक्कर मारने के पिकअप 50 मीटर नीचे जा गिरी। पिकअप चालक अल्मोड़ा के लमगड़ा बस अड्डा निवासी मोहित कुमार (18) पुत्र किशन राम भी छिटककर गिर गया। वहां निर्माणाधीन पुल के पिलर की सरिया मोहित की छाती से आर-पार निकल गई।

यह भी पढ़ें -  इन राशियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत, भाग्य देगा साथ और सूर्य की होगी कृपा

पिकअप में सवार राकेश कुमार पुत्र प्रेम राम को मामूली चोट आई हैं। क्वारब चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्य, कांस्टेबल आनंद राणा, प्रेम प्रकाश, गोपाल सिंह और स्थानीय लोगों की मदद से घायल मोहित के शरीर में घुसी सरिया को काटा गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी सुयालबाड़ी लाया गया।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद मोहित को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसे एसटीएच हल्द्वानी ले जाया गया। आल्टो कार में सवार शिक्षिका निर्मला नेगी और लता बिष्ट बाल-बाल बच गईं। इधर, मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मोहित को अस्पताल में जरूरी इलाज दिया गया। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

अस्पताल की एंबुलेंस से ही ऋषिकेश एम्स में बात करके भेजा गया है। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि युवक के शरीर से सरिया आरपार निकली हुई थी। घायल को ब्लड चढ़ाने के साथ अन्य इलाज दिया गया।

लालकुआं – तेज रफ्तार डंपर ने बीच बाजार में युवक को कुचला, मौके पर हुई युवक की दर्दनाक मौत 

 

You missed