खबर शेयर करें -

नैनीताल में एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि वाहन में तीन लोग सवार थे, जिसके बाद पुलिस टीम तीसरे व्यक्ति की तलाश में जुटी है.

 शहर के डीएसबी मार्ग में नगर पालिका का पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 800 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. एक अन्य सवार लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं वाहन में फंसे मृतक और घायल को कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला. मृतक की पहचान शेरवुड निवासी शहनवाज खान के रूप में हुई है. जिसने हादसे के कुछ देर पहले ही मल्लीताल क्षेत्र से घर जाने के लिए कूड़ा वाहन में लिफ्ट ली थी. जानकारी के मुताबिक तल्लीताल बूचड़खाना निवासी रहमान आउटसोर्स पर नगर पालिका में कूड़ा वाहन चलाता है. जो देर रात करीब नौ बजे वह मेट्रोपोल में कूड़ा उतारने के बाद डीएसबी मार्ग से घर की ओर जा रहा था. मस्जिद के समीप उससे शेरवुड निवासी शहनवाज खान ने लिफ्ट ली.

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

वाहन डीएसबी गेट के करीब पहुंचा ही था कि नीचे की ओर आ रही एक स्कूटी को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. वाहन दुर्घटनाग्रस्त होता देख तत्काल लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कोतवाल डीवी सोलंकी, एसएसआई दीपक बिष्ट पुलिस टीम के साथ ठंडी सड़क क्षेत्र में पहुंचे. मगर वाहन बीच खाई में पेड़ से टकराकर रुक जाने के कारण एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाना पड़ा. एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने चालक और सवार को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.

जहां चिकित्सकों ने शाहनवाज खान को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से चोटिल चालक से जब हादसे को लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने वाहन में तीन लोगों के सवार होने की बात कही. जिसके बाद फिलहाल पुलिस टीम वाहन सवार तीसरे व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है. कोतवाल डीवी सोलंकी ने बताया कि घायल को उपचार देने के साथ ही उसके द्वारा बताए गए तीसरे सवार की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

कुछ मिनट पहले ही ली लिफ्ट: 

हादसे में शेरवुड कॉलेज क्षेत्र निवासी मृतक शहनवाज खान धोबी का कार्य करता है. सोमवार रात घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिलने के बाद उसने मस्जिद तिराहे से दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में लिफ्ट ले ली. वाहन कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि हादसा हो गया. शहनवाज की मौत की खबर पाकर उसके स्वजन बदहवास हैं.

रेस्क्यू अभियान में आई मुश्किल: 

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. मगर खड़ी चट्टान के बीच वाहन फंसा देख वहां तक पहुचने के इंतजाम कम पड़ गया. सूचना पर एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. चट्टान में रस्सी के सहारे चढ़ते हुए पत्थर भी गिरने लगे, मगर टीम ने जान की परवाह किये बिना रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल चालक और मृतक को सड़क और फिर अस्पताल तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

रेस्क्यू अभियान में घायल और मृतक को ठंडी सड़क तक लाने के बाद पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो उसने वाहन में तीन लोगों के सवार होने की बात कहीं. यह सुन रेस्क्यू टीम एक बार फिर सर्च अभियान में जुट गई. दो घंटे सर्च अभियान के बाद भी तीसरे व्यक्ति का कुछ पता नहीं लगा. कोतवाल ने बताया कि चालक भी गंभीर रूप से घायल है, जो बेसुध अवस्था में बात कर रहा है. फिलहाल चालक की बात की पुष्टि को लेकर सर्च अभियान चलाने के साथ ही मस्जिद तिराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर वाहन में कितने लोग सवार थे, यह पता लगाया जा रहा है.

युवाओं ने संभाली रेस्क्यू की कमान:

हादसा होने की खबर लगते ही मल्लीताल, डीएसबी समेत आसपास के क्षेत्र के तमाम युवा ठंडी सड़क क्षेत्र पहुंच गए. जिससे भारी भीड़ भी जमा हो गयी. खड़ी चट्टान के बीच फंसे वाहन तक पहुंच युवा रेस्क्यू टीम के सहायक बने. युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाते हुए रेस्क्यू कर घायल और शव को ठंडी सड़क तक पहुंचाया.

You missed