खबर शेयर करें -

दो मोटरसाइकिल सवार युवक आंधी से टूटे चीड़ के पेड़ की चपेट में आने से हुए गंभीर रूप से घायल।

थाना गैरसेंण के अंतर्गत माईथान क्षेत्र के रायकोट गांव के समीप दो मोटरसाइकिल सवार युवक आंधी से टूटे चीड़ के पेड़ की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें वाहन चालक एंव स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से गैरसैंण अस्पताल तक पहुंचाया।घायलों में शामिल हरगोविन्द जोशी पुत्र कृष्णबल्लभ जोशी उम्र 33वर्ष एवं कमलेश जोशी पुत्र मालदत्त जोशी दोनों निवासी लखण देवपुरी के रहने वाले हैं।हरगोविन्द के कंधे व छाती में चोट बतायी जा रही है।वहीं कमलेश के सर पर भी गहरी चोटें आयी हैं।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट

जानकारी के अनुसार शाम लगभग 6बजे निजी काम से माईथान से मेहलचौरी बाजार की तरफ आ रहे दोनों युवक तेज आंधी से गिरे चीड के पेड की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गये ।इसी दौरान मेहलचौरी की तरफ आ रहे टैक्सी चालक वीरेंद्र नेगी पूर्व प्रधान गोगना व उनके साथियों ने दोनों को मौके पर बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरा हुआ पाया।तब राइकोट गांव के ग्रामीणों की मदद से पेड को हटाकर घायलों को वाहन में लिटाकर गैरसैंण अस्पताल की तरफ चल दिए।इस दौरान उन्होंने घटना की सूचना 108 पर भी कर दी थी।सूचना मिलने पर 108वाहन धुनारघाट पंहुच गया था,जहां से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैरसैंण पंहुचाया गया।घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मेहलचौरी एस.एन. जुयाल भी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  मसूरी में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भीड़ ने घेरा, बीच-बचाव में पुलिस ने छूटे पसीने

 

चिकित्सा अधीक्षक गैरसैंण डॉक्टर अर्जुन रावत ने बताया कि हरगोविंद जोशी के कंधे और छाती की हड्डियों में चोट आयी है,वहीं कमलेश जोशी के सर में आयी गंभीर चोटों को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।थाना गैरसैंण के सब इंस्पेक्टर जयपाल नेगी ने बताया कि हरगोविंद जोशी माईथान में दुकान चलाते हैं ओर कमलेश जोशी 12वीं का छात्र है।