खबर शेयर करें -

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के अब अंत की बारी है और खिताबी मुकाबला रविवार (26 मई 2024) को खेला जाने वाला है।

इस बड़े मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाली है। ये मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता की टीम क्वालिफायर 1 में हैदराबाद को हराकर यहां तक पहुंची है। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद को क्वालिफायर 1 में मात मिली थी हालांकि उन्होंने क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को हराया और अपना स्थान पक्का कर लिया। फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में होगी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) करेंगे। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2024 में सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा है। हैदराबाद को की टीम ने कई रिकॉर्ड स्कोर बनाकर सनसनी मचाई लेकिन अंत में अचानक वो लड़खड़ाए भी। हालांकि इसके बाद भी कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने हार नहीं मानी और अंक तालिका में टॉप 2 में रहे। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ये साल किसी सपने से कम नहीं रहा है। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और अंक तालिका में वे टॉप पर रहे थे। हैदराबाद और कोलकाता के बीच इस सीजन में दो मैच खेले जा चुके हैं। पहला मैच दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट का पहला मुकाबला था जिसमें हैदराबाद को अंतिम ओवर में मात मिली थी। दोनों टीमें दूसरी बार क्वालिफायर 1 में भिड़ी थी। अहमदाबाद में खेले गए मैच में केकेआर ने आसानी से जीत दर्ज कर ली थी। ऐसे में अभी तक कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है।

आईपीएल 2024 में चेन्नई के मैदान के नतीजे

तारीख मैच नतीजा
22 मार्च 2024 बैंगलोर-173/6, चेन्नई- 176/4 (18.4 ओवर में) चैन्नई 6 विकेट से जीता
26 मार्च 2024 चेन्नई- 206/6, गुजरात- 143/8 (20 ओवर में) चेन्नई 63 रन से जीती
8 अप्रैल 2024 कोलकाता- 137/9, चेन्नई- 141/3 (17.4 ओवर में) चेन्नई 7 विकेट से जीती
23 अप्रैल 2024 चेन्नई- 210/4, लखनऊ- 213/4 (19.3 ओवर में) लखनऊ 6 विकेट से जीती
28 अप्रैल 2024 चेन्नई- 212/3, हैदराबाद- 134 ऑल-आउट (18.5 ओवर में) चेन्नई 78 रन से जीती
1 मई 2024 चेन्नई- 162/7, पंजाब- 163/3 (17.5 ओवर में) पंजाब 7 विकेट से जीती
12 मई 2024 राजस्थान- 141/5, चेन्नई- 145/5 (18.2 ओवर में) चेन्नई 5 विकेट से जीती
24 मई 2024 हैदराबाद- 175/9, राजस्थान 139/7( 20 ओवर में) हैदराबाद 36 रन से जीती

सनराइजर्स हैदराबाद-कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (SRH vs KKR Pitch Report)

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले का आयोजन चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chepauk) में किया जाएगा। इस मैदान की पिच ने पूरे टूर्नामेंट में कई बार अपना रंग बदला है। जहां एक तरफ कई मैचों में बल्लेबाजों की चांदी रही है वहीं दूसरी ओर कुछ मुकाबलों में गेंदबाजों को जलवा बिखेरने का मौका मिला है। अब तक इस सीजन में यहां खेले गए 8 मुकाबलों में 5 बार उस टीम को जीत मिली है जिसने लक्ष्य का पीछा किया है, इससे ये साफ है कि यहां रन बनाना मुश्किल नहीं होगा लेकिन पहली पारी में कितना बड़ा स्कोर खड़ा किया जाता है ये मायने रखेगा। मैदान पर पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था जिसमें हैदराबाद की टीम केवल 175 रनों का लक्ष्य रखकर भी जीत गई है। मैच में स्पिनर्स का जादू देखने को मिला था। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनल में लाल मिट्टी वाली पिच का उपयोग होगा जो कि बल्लेबाजों के लिए जन्नत रहेगी।

आज कैसा है चेन्नई का मौसम (Chennai Weather Forecast today)

आईपीएल 2024 के फाइनल का आयोजन चेन्नई में होना है। हैदराबाद और कोलकाता के बीच होने वाले इस मैच से पहले यहां के मौसम के बारे में आपको बता देते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई में बारिश के आसार हैं, हालांकि अभी भारी बारिश का कोई अनुमान नहीं है। रविवार को मैच के दौरान बारिश के चांस 4 प्रतिशत है। ऐसे में फैंस को पूरे मैच का आनंद उठाने का मिल सकता है। हालांकि हवाएं तेज चलने के आसार हैं और बादल छाए रहेंगे जो कि कभी भी बरस कर मैच में रुकावट डाल सकते हैं। चेन्नई में रविवार को उमस बहुत रहने वाली है, इसलिए बाद में गेंदबाजी व फील्डिंग करने वाली टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जाने की उम्मीद है। वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से बिल्कुल भी राहत नहीं मिलेगी।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (SRH vs KKR Squad)

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजांफर ।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन , एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स , राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल।

You missed