खबर शेयर करें -

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की 

इस चैम्पियन टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा जब पीएम मोदी के सामने पहुंची तो उन्होंने सबसे पहले दीप्ति को डीएसपी साहब कहते हुए बधाई दी,

फिर उनके हाथ पर बने हनुमान जी के टैटू पर सवाल किया—”इनसे कुछ मदद मिलती है क्या?” दीप्ति ने बेझिझक जवाब दिया,
“मैच के दौरान जब भी दबाव या डर महसूस होता है, तो मैं हनुमान जी से शक्ति मांगती हूँ।

फाइनल मैच में भी उनके नाम का ध्यान करके खेला। मेरे लिए यह टैटू आत्मविश्वास और हिम्मत की पहचान है।

दीप्ति के भाई सुमित शर्मा ने बताया कि दीप्ति हर मैच खेलने से पहले जय श्रीराम का नारा देती हैं और हनुमान जी के टैटू को देखकर खुद को ऊर्जावान बनाती हैं।

उन्होंने कहा, “मेरी आस्था ही मुझे मुश्किल समय में ताकत देती है।

जब मैदान पर दबाव रहता है तो बस भगवान को याद करती हूं।

इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि पूरी टीम में एक अलग ही खौफ रहता है और दीप्ति जैसी खिलाड़ियों की हिम्मत बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरित करती है, दीप्ति ने बताया कि टीम के अंदर अनुशासन और सूझबूझ से ही यह जीत संभव हुई और हर खिलाड़ी एक-दूसरे के लिए संकट में ढाल बनकर खड़ी रहती है।

पीएम मोदी भी इस जज्बे को देखकर बेहद प्रभावित हुए।टीम के आगे का कार्यक्रम भी चर्चा में रहा—पीएम से मुलाकात के बाद अब वे राष्ट्रपति से भी मिलने जाएंगी और जीत की खुशी में महाकाल के दर्शन भी करेंगी।

दीप्ति शर्मा के नेतृत्व और आस्था की यह प्रेरक कहानी आज हर भारतीय के दिल को छू रही है।

मुख्य बातें:दीप्ति शर्मा ने बताया कि हनुमान जी का टैटू उनके आत्मविश्वास की कुंजी है.पीएम मोदी ने टीम के जज्बे और दीप्ति की आस्था की खुले दिल से सराहना की।

टीम की जीत के बाद भारतीय महिला खिलाड़ियों में एक अलग ही खौफ और दमखम दिखा।

टीम की अगली योजनाओं में राष्ट्रपति से मुलाकात और महाकाल दर्शनों का कार्यक्रम शामिल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad