खबर शेयर करें -

पीएम मोदी ने चिरपरिचित अंदाज से देवभूमि से अपनत्व का एहसास कराया। अपनी सरकार की ओर से किए गए कार्यों के जरिये भी लोगों से सीधे संवाद भी किया। आदि कैलास से लेकर केदारनाथ तक की अपनी यात्रा के साथ ही राज्य के विकास और पलायन जैसे ज्वलंत व महत्वपूर्ण विषयों से भी लोगों के दिलों तक गहरे से छूने की कोशिश की।

भाजपा ने उत्तराखंड में विजय शंखनाद रैली से लोकसभा चुनाव प्रचार का महाअभियान शुरू कर दिया है। इसके जरिये पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की पांचों लोकसभा सीटों के 83 लाख वोटरों से सीधे संवाद करने की कोशिश की। मानसखंड की धरती से केदारखंड तक वोटरों को साधा।

पीएम मोदी ने चिरपरिचित अंदाज से देवभूमि से अपनत्व का एहसास कराया। अपनी सरकार की ओर से किए गए कार्यों के जरिये भी लोगों से सीधे संवाद भी किया। आदि कैलास से लेकर केदारनाथ तक की अपनी यात्रा के साथ ही राज्य के विकास और पलायन जैसे ज्वलंत व महत्वपूर्ण विषयों से भी लोगों के दिलों तक गहरे से छूने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में युवती के अश्लील फोटो वायरल होने पर सांप्रदायिक तनाव, लोगों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम

पीएम मोदी ने भरी हुंकार

मंगलवार को हजारों लोगों से खचाखच भरे जिस मोदी मैदान से पीएम ने हुंकार भरी उसमें राज्य के प्रत्येक महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। पलायन जैसा विषय जो राज्य निर्माण के पहले से ही बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना रहा है। विकास, अध्यात्म, पर्यटन आदि के जरिये युवाओं को रोजगार उपलब्ध होने, भविष्य में और बेहतर अवसर मिलने का वादा किया।

अध्यात्म को पीएम मोदी ने दी नई पहचान

आस्था का केंद्र देवभूमि में आदि कैलास हो या फिर केदारनाथ, ये आध्यात्मिक स्थल सदियों से देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के हिंदुओं और जिज्ञासुओं को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं। हिमालय की इन चोटियों पर पहुंचना बहुत मुश्किल रहता था। ऑलवेदर रोड समेत कई सुविधाएं उपलब्ध होने लगी हैं। पीएम मोदी भी स्वयं इन स्थलों पर पहुंचते रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सरकारी काम के लिए कोई रिश्वत मांगे तो करें 1064 पर कॉल

इनकी पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाने का प्रयास किया। इससे पर्यटन भी बढ़ा। यही कारण है कि चुनावी शंखनाद रैली के जरिये पीएम ने इन स्थलों से अपनत्व को दर्शाया ही और लोगों को अपनी मंशा से भी अवगत कराया।

पीएम मोदी ने कह दी ये बात

पीएम मोदी ने यह भी कह दिया कि राज्य का जितना विकास पिछले 10 वर्षों में हुआ उतना आजादी के 60-65 बाद में भी नहीं हो सका था। वहीं कई अन्य विकास योजनाओं को लेकर भी पीएम राज्य का उल्लेख करते रहे हैं। कई अन्य राष्ट्रीय योजनाओं का उत्तराखंड के लोगों को मिलने वाले लाभ से भी जोड़ा। संबोधन के दौरान पीएम ने केंद्र व राज्य सरकार के लाभ गिनाते हुए लोगों से पूछ डाला कि इस बार अबकी बार 400 पार।

यह भी पढ़ें -  उधमसिंह नगर में 82 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार

स्टार वार में आगे निकल विपक्ष के सामने खड़ी की चुनौती

स्टार में आगे निकल चुकी भाजपा ने विपक्ष के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान न केवल अपनी योजनाएं, उपलब्धियां व भविष्य को लेकर वादे किए बल्कि विपक्ष को भी हर ओर से चित्त करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। क्योंकि विपक्ष के स्टार प्रचारक अभी फाइनल ही नहीं हो सके हैं।

माफी मांगने का अंदाज भी लोगों को भा गया

पीएम मोदी ने अभिवादन करने के बाद धूप में तप रहे लोगों से क्षमा मांगी। कहने लगे कि मैदान में उम्मीद से अधिक लोग पहुंच गए। यह हमारी व्यवस्था की कमी है लेकिन आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। लोगों से अपनत्व का भाव दिखाते हुए कहने लगे कि मैं आपके इस प्यार के लिए आभारी हूं। ऐसा कहते ही मोदी मैदान मोदी-मोदी से गूंज उठा।