खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है. हल्द्वानी पुलिस ने एक चरस तस्कर को 2 किलो 400 ग्राम चरस के साथ बरामद किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹400000 से अधिक की बताई जा रही है.

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया नशे के खिलाफ चल जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एसओजी की टीम ने रोडवेज स्टेशन के पास एक स्कूटी को रोकी. जिसके बाद स्कूटी की डिग्गी की तलाशी ली गई. जिसमें 2 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम जोगा सिंह है. वह नाचनी जिला पिथौरागढ़, हाल गोरापड़ाव हल्द्वानी का रहने वाला है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया बरामद चरस की डिलीवरी किसी व्यक्ति को देनी थी. जिसको उसका साथी कुंदन रौतेला जानता है. चरस कहां से आयी, इसके बारे में कुंदन रौतेला को जानकारी होना बताया गया. पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपी जोग सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक तस्करी में शामिल कुंदन रौतेला की तलाश की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी चरस को बागेश्वर से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई कर रहा था.