खबर शेयर करें -

मुरादाबाद निवासी महिला पर्यटक इरम खान हत्या मामले में नैनीताल पुलिस ने आरोपी मोहम्मद गुलजार को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ विभा दीक्षित के मुताबिक इरम की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है.

महिला पर्यटक इरम खान हत्या मामले में नैनीताल पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं ऋषिकेश में लक्कड़घाट रोड पर एक ज्वैलर्स शॉप से करीब 4,00000 रुपये के गहनों की चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में बसों की फिटनेस कराएंगे केमू संचालक

होटल के कमरे में इरम खान का शव हुआ था बरामद: ]

बीते एक अगस्त को तल्लीताल हल्द्वानी रोड स्थित एक होटल के कमरे से मुरादाबाद निवासी इरम खान का शव बरामद हुआ था, लेकिन उसके साथ आया युवक मौके से फरार था. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया था. मृतिका की बहन फरहीन वारसी की ओर से थाने में तहरीर देकर मोहम्मद गुलजार और उसके तीन साथियों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया गया था.

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट

20 दिन बाद पुलिस को मिली बिसरा रिपोर्ट: 

जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस आरोपी की तलाश मुरादाबाद में कर रही थी, तभी वह अपनी वकील साथी को लेकर तल्लीताल थाने पहुंचा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण स्पष्ट नहीं होने और आरोपित के विरुद्ध कोई साक्ष्य मौजूद नहीं होने के कारण पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की. मौत के कारणों की जांच के लिए बिसरा को रुद्रपुर लैब भेजा गया. 20 दिन बाद पुलिस को बिसरा रिपोर्ट मिल गई है.

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश के सैलून में कर्मचारी लड़की से नाई ने की छेड़छाड़, लोगों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा, हुआ गिरफ्तार

जहरीले पदार्थ से इरम की हुई मौत: 

सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि बिसरा रिपोर्ट में जहरीले पदार्थ से महिला की मौत होने की पुष्टि हुई है. मामले के आरोपी मोहम्मद गुलजार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.