खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: हीरानगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पिथौरागढ़ निवासी स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस स्वास्थ्यकर्मी को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक स्वास्थ्यकर्मी मोटाहल्दू स्थित पीएचसी में नर्सिंग स्टाफ में बतौर संविदाकर्मी तैनात था.

यह भी पढ़ें -  एफडीए का शिकंजा: एक साल में 862 प्रतिष्ठानों पर छापा, पांच दवा कंपनियों पर मुकदमा, दो के लाइसेंस रद्द

स्वास्थ्यकर्मी का कमरे में मिला शव: पुलिस के मुताबिक पिथौरागढ़ के ऐचोंली निवासी 33 वर्षीय सचिन दिगारी मोटाहल्दू स्थित पीएचसी में नर्सिंग स्टाफ में तैनात था. सचिन हल्द्वानी के हीरानगर चौकी क्षेत्र में किराये के मकान में रहता था. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी भी चंपावत जिले में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रही है. पुलिस के मुताबिक बीते दिन मकान मालिक ने घटना की सूचना दी. जिसके बाद युवक को एसटीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -  ओवरटेक के बाद संभली नहीं कार, पेड़ से टकराई...बेटी विदा कराकर ला रहे पिता समेत छह की मौत

घटना के जांच में जुटी पुलिस: हीरानगर चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि आत्मघाती कदम उठाने से पहले युवक की पत्नी से फोन पर काफी देर तक बात हुई थी. मौत की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.