शहर में पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई कि एक बार फिर चोरों ने चुनौती दे दी है। अब गोरापड़ाव क्षेत्र में बंद घर को निशाना बना लिया और ज्वेलरी, नगदी और कपड़े तक चुरा ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बिंदुखत्ता निवासी को टुक टुक चालक ने किया लहूलुहान, जानिए कहा कहा आयी चोट
सिंचाई विभाग में कार्यरत जगदीश जोशी ने बताया कि उनका घर गौरापड़ाव के अर्जुनपुर में है। बुधवार को वह परिवार के साथ कमोला स्थित ससुराल गए थे। सुबह छह बजे बड़े भाई का फोन आया कि घर में चोरी हो गई है। घर पहुंचे तो देखा चैनल गेट और दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी के भी ताले टूटे मिले। सामान बिखरा हुआ था। लॉकर से सोने की तीन अंगूठी, झुमके, मंगलसूत्र, चेन और चांदी का सामान, विदेशी घड़ी, महंगे कपड़े सहित 40 हजार रुपये गायब मिले। सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम पहुंच गई।
सीसीटीवी में दिखाई दिए दो संदिग्ध
चोरी की घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी खंगाले। पता चला कि रात करीब दो बजे दो संदिग्ध घर के आसपास दिखाई दिए हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। संदिग्धों की पहचान के लिए टीम लगाई गई हैं।
चोरों को पता था कि घर पर नहीं है परिवार
चोरी की घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया, उससे साफ पता चल रहा है कि चोराें को पता था कि पूरा परिवार रिश्तेदारी में गया है। परिवार एक दिन के लिए ही बाहर गया था। उसी रात चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया।
भवन स्वामी पर सामान चोरी करने का आरोप
खानचंद मार्केट में दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने भवन स्वामी पर सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। इंदिरा कॉलोनी काठगोदाम निवासी अनिल कुमार का कहना है कि उसने खानचंद मार्केट में दुकान किराए पर ली है। दुकान स्वामी राजकुमार के साथ किराए को लेकर विवाद होने पर उसने दुकान छोड़ने का निर्णय लिया, लेकिन राजकुमार ने दुकान में जबरन अपना ताला लगा दिया। मंगलवार दोपहर राजकुमार ने ताला खोलकर दुकान से सामान चोरी कर लिया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।