खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे मिली युवक की लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी टेम्पो ड्राइवर है और उसने लूट के इरादे से युवक की हत्या की थी. आरोपी के पास पुलिस को मृतक का मोबाइल, एटीएम और पर्स बरामद हुआ है.

उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीती 31 अक्टूबर को किच्छा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि नारायणपुर कोठा गांव के पास सड़क किनारे किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की.

28 अक्टूबर से लापता था नीरज: मृतक की शिनाख्त नीरज पंत निवासी मानपुर पश्चिम देवलचोड़ रामपुर रोड हल्द्वानी के रूप में हुई थी. नीरज पंत के सिर पर पुलिस को चोट के निशान भी मिले थे. नीरज एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. पुलिस ने नीरज की कंपनी के अधिकारियों से बात की तो पता चला कि वह 28 अक्टूबर से ड्यूटी पर ही नहीं आया है. परिजनों ने रुद्रपुर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड : लालकुआं क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप

28 अक्टूबर रात को दोस्तों के साथ पी थी शराब: मृतक के भाई की तहरीर पर किच्छा कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसी के साथ टीम गठित कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने नीरज पंत के दोस्तों से जानकारी ली तो पता चला कि 28 अक्टूबर को उन्होंने खूब शराब पी, जिसके बाद वह नीरज पंत को बस स्टेशन के पास छोड़कर चले गए थे.

सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग: पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो नीरज ई-रिक्शा में बैठा हुआ दिखाई दिया. ई रिक्शा के पीछे-पीछे ऑटो रिक्शा भी जाता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के बारे में जानकारी निकाली. ऑटो ड्राइवर पहाड़गंज रुद्रपुर का रहने वाला है, जो रात में ही ऑटो चलाता है.

यह भी पढ़ें -  पुलिस लाइन में तैनात एएसआई का कैंसर से निधन

ई-रिक्शा चालक ने बताया ऑटो ड्राइवर का नाम: वहीं, पुलिस ने ई-रिक्शा चालक से भी पूछताछ की. ई रिक्शा चालक ने पुलिस को बताया कि नीरज शराब के नशे में धुत था. आखिरी बार नीरज को खेड़ा निवासी चंदन के ऑटो में बैठाकर किच्छा जाते हुए देखा गया. इसके बाद टीम ने चंदन चौधरी के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि टेम्पो चालक पूर्व में भी देह व्यापार के मामले में जेल जा चूका है और वारदात के दिन से वह गायब है.

यह भी पढ़ें -  रामलीला मैदान में मस्जिद विवाद पर महापंचायत आज, सुरक्षा के कड़े प्रबंध; ड्रोन से होगी निगरानी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध ऑटो चालक को मोदी मैदान से गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 28 अक्टूबर रात्रि में नीरज पंत नशे की हालत में था, उसे लगा था कि नीरज पंत के पास काफी पैसा है. इसीलिए उसने नीरज को लूटने की योजना बनाई और ऑटो को गंगापुर रोड पर सुनसान स्थान में ले जाने लगा. तभी नीरज ने उसे रोकने का प्रयास किया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान ड्राइवर ने ऑटो में रखे डंडे से नीरज के सिर पर जोरदार हमला कर दिया और उसका मोबाइल, एटीम, नगदी और पर्स ले कर रुद्रपुर आने लगाय रास्ते में उसका ऑटो भी पलट गया. इस दौरान उसे चोट भी लग गई. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.