खबर शेयर करें -

हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की टीम ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रामपुर रोड स्थित एक होटल में चल रहे सट्टेबाजी के अड्डे पर छापा मारकर पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। 

इसके अलावा, अन्य इलाकों में भी कार्रवाई करते हुए कुल सात सट्टेबाजों को दबोचा गया और ₹1.5 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें -  रोडवेज स्टेशन पर डग्गामार बसों का आतंक, परिवहन विभाग ने राजस्थान की बस सीज की

होटल में दबिश, चार सटोरिए गिरफ्तार

बुधवार को हल्द्वानी कोतवाली और एसओजी टीम ने रामपुर रोड स्थित एक होटल में छापा मारा, जहां आईपीएल सट्टेबाजी का धंधा चल रहा था। यहां से शैलेन्द्र बिष्ट, विजय बिष्ट, जितेन्द्र सिंह और सुमित शर्मा को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से ₹7,800 नकद, 11 मोबाइल, एक लैपटॉप और नोटबुक बरामद हुई।

यह भी पढ़ें -  नशेड़ियों का तांडव: घर में घुसकर महिला से अभद्रता, परिवार को पीटा, मोबाइल लूटकर फरार

अम्बेडकर नगर से एक और गिरफ्तारी

मंगलपड़ाव चौकी क्षेत्र के अम्बेडकर नगर में पुलिस ने एक अन्य सटोरिए देव सक्सेना को ₹7,340 नकद के साथ गिरफ्तार किया।

बनभूलपुरा में एक लाख से अधिक की सट्टेबाजी का भंडाफोड़

एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस ने फहद फर्नीचर लाइन के पास से दो सटोरियों शहजाद और मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी के दौरान ₹1,00,900 नकद बरामद हुए।

यह भी पढ़ें -  वन विभाग के श्रमिक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की सख्ती जारी

 

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसआई गौरव जोशी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि शहर में सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।