खबर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद एनडीए की सरकार बनने जा रही है. गठबंधन के घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को शुक्रवार (07 जून) को अपना नेता चुन लिया. इसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करने राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने सरकार बनाने का दावा किया.

इस दौरान राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को दही चीनी खिलाई.

राष्ट्रपति मुर्मू ने एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. नरेंद्र मोदी 9 जून (रविवार) को शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत करने वाला पत्र दिया है और शपथ ग्रहण समारोह के लिए उपयुक्त समय के बारे में जानकारी मांगी है. उन्होंने उन मंत्रियों की लिस्ट भी मांगी है जो उनके साथ शपथ लेंगे.

‘NDA को तीसरी बार देश की सेवा करने का मिला अवसर’

मीडिया को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि 18वीं लोकसभा एक प्रकार से नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने की इरादे वाली ये लोकसभा है. आजादी का अमृत महोत्सव के बाद का ये पहला चुनाव है. ये एक प्रकार से वो 25 वर्ष हैं, जो हमारे अमृतकाल के 25 साल हैं. मोदी ने आगे कहा कि एनडीए सरकार को तीसरी बार देश की सेवा करने का देशवासियों ने अवसर दिया है. मोदी ने कहा कि ये अवसर देने के लिए मैं देशवासियों का एक बार फिर हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

 

 

 

मोदी तीसरी बार बनेंगे देश के प्रधानमंत्री

इस दौरान एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज सुबह एनडीए की बैठक हुई, जिसमें गठबंधन के मित्रों ने मुझे इस जिम्मेदारी के लिए चुना है. एनडीए के सभी सहयोगियों ने राष्ट्रपति को इस बारे में सूचित किया और राष्ट्रपति ने मुझे फोन करके प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया. उन्होंने मुझे शपथ ग्रहण समारोह और कैबिनेट मंत्रियों की सूची के बारे में बताया. मैंने उन्हें बताया है कि 9 जून की शाम हमारे लिए उपयुक्त होगी.”

लालकृष्ण आडवाणी का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे नरेंद्र मोदी

एनडीए संसदीय दल का नेता चुनने के बाद मोदी ने तुरंत बाद भारत रत्न और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. आडवाणी से मुलाकात के बाद वे मुरली मनोहर जोशी के आवास पर गए. यहां से निकलने के बाद नरेंद्र मोदी भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. बता दें कि, बीजेपी के नेत्रत्व वाले एनडीए को 293 सीट मिली हैं और 543 सदस्यीय लोकसभा में उसे बहुमत प्राप्त है.