खबर शेयर करें -

एक युवक ने सेलाकुई में आकर शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी कहीं और कर ली। मूल रूप से बरेली यूपी की युवती ने थाना सिरौली बरेली में दर्ज कराया था। घटना स्थल सेलाकुई का होने की वजह से केस को ट्रांसफर किया गया। सेलाकुई थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड – चालक को आई नींद की झपकी, हुआ बड़ा हादसा तीन लोग हुए घायल

बरेली के एक युवक ने सेलाकुई में आकर शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी कहीं और कर ली। मूल रूप से बरेली यूपी की युवती ने थाना सिरौली बरेली में दर्ज कराया था। घटना स्थल सेलाकुई का होने की वजह से केस को ट्रांसफर किया गया। सेलाकुई थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

युवती ने बरेली में दर्ज कराया केस

थाना सिरौली में युवती ने दर्ज कराया था कि उसकी शादी करीब 6 माह पूर्व महीपाल निवासी सुकली थाना शाही जिला बरेली के साथ तय हुई थी, जिसके बाद उसके माता पिता ने सगुन की रस्म पर वर पक्ष को 20 हजार रुपये दिये थे।

यह भी पढ़ें -  स्कूल से लौटे बच्चों ने तोड़ा घर का ताला, अंदर कमरे का नजारा देख उड़े होश, फर्श पर पड़ी थी मां की लाश

इसके बाद लड़का महीपाल उससे फोन पर बात करता रहा। इसके बाद देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में जहां उसका परिवार रहता है। वहां पहुंच गया। उसके माता पिता की गैर मौजूदगी में उसके घर आने जाने लगा। इसी दौरान उसने उससे शारीरिक संबंध बना लिए। अब उससे शादी करने से मना कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  बच सकती थी 36 यात्रियों की जान? ड्राइवर की इस गलती के कारण 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस

युवक ने दूसरी जगह तय कर ली शादी

महीपाल ने दूसरी जगह शादी ग्राम हाफिजगंज थाना अलीगंज जिला बरेली में 6 जून 23 को तय कर ली है। इस बात का पता लगने पर वह मदद को थाने गई। थानाध्यक्ष मोहन सिंह के अनुसार घटनास्थल सेलाकुई का होने के कारण यह केस यहां थाने में ट्रांसफर हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: एमबीपीजी में हाई वोल्टेज ड्रामा, ताला तोड़कर तीसरी मंजिल पर चढ़े छात्र

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : हरिद्वार में नहीं खुलेंगे स्लॉटर हाउस, हाई कोर्ट ने पूर्व के अपने आदेश को रखा बरकरार