खबर शेयर करें -

भीमताल विधानसभा के विकासखंड ओखल कांडा के ग्राम सभा ककोड़ पोस्ट पटरानी के ग्राम प्रधान डिकर सिंह मेवाड़ी का उल्लेख प्रधानमंत्री ने मन की बात में किया। आइए जानते कौन है वो प्रधान 

हल्द्वानी में में हाफिज ने की गाय से गंदी हरकत, पर हुआ बवाल, बंद करा दी गयी दुकानें; तीन थानों की फोर्स व PAC तैनात

भीमताल विधानसभा के विकासखंड ओखल कांडा के ग्राम सभा ककोड़ पोस्ट पटरानी के ग्राम प्रधान डिकर सिंह मेवाड़ी का उल्लेख प्रधानमंत्री ने मन की बात में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत लिया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी व्यक्तिगत तौर पर फोन करके डिकर सिंह मेवाड़ी से बात की।

32 वर्षीय ग्राम प्रधान डिकर सिंह मेवाड़ी वर्तमान में ककोड़ के ग्राम प्रधान हैं। उनको सरकार के द्वारा 3500 रू मानदेय के रूप में उपलब्ध होता है। ऐसे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेकर उन्होंने 9 सितंबर 2022 को विकासखंड ओखल कांडा के गौनयोरो ग्राम सभा ककोड़, ड़ालकन्या और बढ़ौन ग्राम सभा के एक-एक मरीज को गोद लिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

हर महीने पहुंचाते हैं राशन

इसके तहत वह प्रत्येक माह हर मरीज को 10 किलो चावल 10 किलो आटा 1 किलो अरहर की दाल 1 किलो चने की दाल और एक सरसों के तेल की शीशी देते हैं और हर महीने उनकी कुशलक्षेम पूछने उनके घर जाते हैं। मरीजों को राशन वह अन्य देखभाल में उनका सरकार के द्वारा दिया जाने वाला सारा मानदेय खर्च हो जाता है और कभी-कभी उससे भी अधिक। लेकिन फिर भी डिकर सिंह मेवाड़ी निराश नहीं रहते हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

हर माह सही समय पर राशन मरीजों को उपलब्ध कराते हैं और कुशलता पूछने जाते हैं। डिकर सिंह मेवाड़ी ने बताया कि जून माह का राशन वह आज सोमवार को वितरित करने वाले हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन में वार्ता की, हालचाल जाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री की मन की बात में डिकर सिंह मेवाड़ी के नाम का उल्लेख सुनने के बाद व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया और उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की। बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में उनका उल्लेख किया है वह शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूछा कि उनके द्वारा ऐसे लोगों के लिए क्या किया जा सकता है। जिस पर डिकर सिंह मेवाड़ी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह लोग अति दूरस्थ क्षेत्र में से आते हैं। उन्‍होंने सुविधाओं की बात भी की। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में शीघ्र जिलाधिकारी से वार्ता करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

विधायक कैड़ा ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के भीमताल मण्डल के शक्तिकेंद्र अलचौना के अंतर्गत ग्राम-सभा चैकबहैडी के घिघरानी में बूथ संख्या 133 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 102वां संस्करण सुना। उन्‍होंने बताया कि मन की बात का यह संस्करण हमेशा की तरह हम सभी के लिए अत्यंत मार्गदर्शन भरा व प्रेरणादायी रहा। मन की बात सुनने के दौरान विधायक के साथ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

दूसरे समुुदाय के पड़ोसी के खौफ से पूर्व सैनिक ने किया मकान बिकाऊ, ‘घर से नहीं निकल रहे पत्नी-बच्चे’