खबर शेयर करें -

पटवारी और एई-जेई पेपर लीक प्रकरण में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब पुलिस ने आरोपियों पर और सख्ती करते हुए संपत्ति जब्त करने का निर्णय लिया है।

कब तक करा सकेंगे पैन को आधार से लिंक, जानिए लिंक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

 

पटवारी और एई-जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मास्टरमाइंड निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी सहित पांच आरोपियों पर पुलिस ने और शिकंजा कसा है। इन आरोपियों की संपत्ति जब्त होगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक कनखल थाने में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई करते हुए नकल माफिया संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी निवासी हाल निवासी भगीरथ आवासीय परिसर लोक सेवा आयोग कनखल, राजपाल और संजीव कुमार दुबे निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेड़ी सहारनपुर, रामकुमार निवासी सेठपुर लक्सर की कुल 75 लाख 60 हजार की संपत्ति का मूल्यांकन किया गया है।

चिन्हित संपत्ति में 41 लाख 50 हजार की नकदी और 34 लाख 12 हजार की कीमत के प्लॉट शामिल हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संपत्ति जब्त की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।

You missed