खबर शेयर करें -

होटल एएसडीआर में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापेमारी की। होटल संचालक मुखर्जी नगर दिल्ली निवासी आरेंद्र और होटल कर्मी अल्मोड़ा निवासी जगदीश के विरुद्ध भी अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, मंत्री को करना पड़ा फोन; छात्रों की पढ़ाई भी हो रही प्रभावित

होटल एएसडीआर में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापेमारी की। होटल में ठहरे 24 युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनकी आइडी और होटल का पंजीकरण रजिस्टर चेक करने के बाद तीन लड़कियों के साथ मिले इस्लाम, विपिन और उत्तम सरकार के विरुद्ध पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि शेष को चालान काटकर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

युवकों के साथ मिली लड़कियां नाबालिग हैं या बालिग, इसकी जांच के लिए स्वजन से संपर्क कर दस्तावेज मंगवाए गए हैं। होटल संचालक मुखर्जी नगर दिल्ली निवासी आरेंद्र और होटल कर्मी अल्मोड़ा निवासी जगदीश के विरुद्ध भी अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

24 से अधिक युवक-युवतियों को पकड़ लिया

गुरुवार को आवास विकास पुलिस को सूचना मिली कि रवींद्रनगर स्थित होटल एएसडीआर में कई युवक-युवतियां मौजूद हैं। अनैतिक कार्य की आशंका के चलते थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्या, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा पुलिस कर्मियों के साथ होटल पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

टीम ने होटल के कमरों में रुके 24 से अधिक युवक-युवतियों को पकड़ लिया और उनके आइडी कार्ड जब्त कर लिए। उनसे अलग-अलग कमरों में पूछताछ भी की। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि होटल में युवक और किशोरियों के होने की सूचना पर कार्रवाई की गई।

इस दौरान हिंदूवादी संगठन के लोग भी होटल पहुंच गए और सीज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि करीब एक साल पहले इसी तरह का मामला सामने आया था। तब भी काफी हंगामा हुआ था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

युवकों को स्थानीय निवासियों ने पीटा

होटल में मिले युवक-युवतियों की आइडी चेक करने के बाद पुलिस ने उन्हें एक-एक कर बाहर निकाला। होटल से बाहर आते ही युवकों को स्थानीय निवासियों ने पीटना शुरू कर दिया।

पार्टी कर लौट रहे युवक की हादसे में मौत; चलती कार से बाहर निकाला था शरीर, पेड़ से टकराया