एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम शनिवार को हल्द्वानी के होटलों व स्पा सेंटर की चेकिंग में जुटी थी। इस बीच टीम नैनीताल रोड पर टेड़ी पुलिया के पास प्लान बी नाम के स्पा सेंटर में पहुंची। पुलिस को देखते ही काउंटर पर बैठा एक युवक भाग निकला। जिसके बाद टीम ने यहां कमरों की तलाशी लेना शुरू की।
नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक साल से कर रहा था दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग सेल ने नैनीताल पर स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारने के बाद यहां रैकेट चलाने के आरोप में दो संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, मौके पर कोई पुरुष टीम को नहीं मिला।
सेंटर में काम करने वाली पांच महिलाओं के बयान और आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी के आधार पर काठगोदाम निवासी महिला और फरीदाबाद निवासी व्यक्ति के विरुद्ध देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी है।
एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम शनिवार को हल्द्वानी के होटलों व स्पा सेंटर की चेकिंग में जुटी थी। इस बीच टीम नैनीताल रोड पर टेड़ी पुलिया के पास प्लान बी नाम के स्पा सेंटर में पहुंची। पुलिस को देखते ही काउंटर पर बैठा एक युवक भाग निकला। जिसके बाद टीम ने यहां कमरों की तलाशी लेना शुरू की।
एक कमरे से आपत्तिजनक सामग्री के अलावा कैमरे और डीवीआर बरामद हुई। जबकि दूसरे में पांच महिलाएं मौजूद थी। जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें भरोसे में लेकर जानकारी जुटाना शुरू किया। पता चला कि दो महिलाएं दिल्ली और फरीदाबाद क्षेत्र की है। जबकि तीन काठगोदाम व बरेली रोड क्षेत्र की रहने वाली है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि स्पा सेंटर का संचालन काठगोदाम निवासी अंजू गुप्ता और सेक्टर 22 फरीदाबाद निवासी अरुण गुलाटी करते हैं। पांचों को यहां लोन के बाद मसाज के बहाने जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जाता है। जिसके ऐवज में वसूले गए पैसे बाहर काउंटर पर ही जमा कर लिए जाते थे।
पुलिस ने पांचों को मुक्त कराने के बाद स्पा सेंटर सील भी कर दिया। वहीं, काठगोदाम थाने में फरार अंजू और अरुण के विरुद्ध देह व्यापार अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है। वहीं, अंजू को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। अब टीम गुलाटी की तलाश में जुटी है। छापेमारी टीम में निरीक्षक लता जोशी, दारोगा लता खत्री, महिला सिपाही रूचि दत्ता, आनंदी सती आदि शामिल रहे।
रैकेट गिरोह की मुख्य सरगना अंजू है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा आपराधिक रिकार्ड को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।