खबर शेयर करें -

लालकुआं -: नगर निकाय चुनाव की बयार अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है जनसंपर्क अभियान और पुराने नए लोगों के मिलने जुलने के दौर के बीच अब नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता को अब लालकुआं नगर में बहु नहीं बेटी के रूप में प्यार मिलना प्रारंभ हो गया है।

यह भी पढ़ें -  🦠 रहस्यमयी बुखार से दहशत: उत्तराखंड में 15 दिन में 10 लोगों की मौत, अल्मोड़ा और हरिद्वार में बढ़ा खतरा

खुद जनसंपर्क अभियान के बीच डॉक्टर अस्मिता ने कहा कि लोगों के स्नेह के साथ अधिक से अधिक लोग उनके साथ जुड़ने लगे हैं उनकी पहली प्राथमिकता सतही तौर पर लीक से हटकर विकास करने की होगी। आज वे कांग्रेस जनों की मौजूदगी के बीच वार्ड नंबर 7 रेलवे कॉलोनी में पहुंची तथा उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान की शुरुआत मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद की। वे कहती हैं वे जहां-जहां गई उनके उनको लोगों ने पूरी शिद्दत से सुना और उनको अपना समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मिलावटखोरों पर एफडीए का शिकंजा, दो क्विंटल लावारिस मिठाई बरामद, त्योहारों से पहले जिले में सख्त निगरानी

इस मौके पर चुनाव प्रभारी नंदन दुर्गापाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे, पूरन रजवार, रवि शंकर तिवारी, बीना जोशी,मीडिया प्रभारी कफिल अहमद सलमानी,कुंदन सिंह मेहता, राजकुमार शर्मा, हरीश बिसोती, पूजा सोलंकी, कमलेश यादव, गुरदयाल मेहरा, उर्मिला मिश्रा, अनूप भाटिया, गोपाल बत्रा, सूरज राय,अनमोल,रामेश उपाध्याय,निसार खान,सोबी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Editor