खबर शेयर करें -

बढ़ती गर्मी में पेयजल संकट भी गहराने लगा है। शहर के राजपुरा पड़ाव में नलकूप फुंकने से चार हजार की आबादी पेयजल संकट से जूझने को मजबूर है। क्षेत्र में लोग टैंकरों से पानी मंगा कर काम चला रहे हैं।

खूबसूरत दोस्त एयर होस्टेस ना बन पाए इसलिए एसिड से जला दिया दोस्त का चेहरा,

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

शहर मे कई ग्रामीण क्षेत्रों में लो-वोल्टेज के कारण शहर के ग्रामीण क्षेत्रों के नलकूपों का संचालन प्रभावित हो रहा है। इधर जल निगम की वर्ल्ड बैंक संस्था की ओर से शहर के बरेली रोड पर पेयजल लाइन में काम चल रहा है। इससे क्षेत्र में लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ी है। जल संस्थान के ईई रवि लोशाली ने कहा कि नलकूप के फुंकने के कारणों का पता करवाया जा रहा है। लो-वोल्टेज की दिक्कत से जिन इलाकों में पानी की समस्या हो रही है उसके लिए ऊर्जा निगम से बात करके समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

गौजाजाली क्षेत्र में 30 जून तक पानी की लाइन पहुंचाने का काम किया जा रहा है जिसके चलते बरेली रोड पर तीनपानी बाइपास तक पेयजल लाइन बिछाई जा रही है। इसके लिए पुरानी लाइन को तोड़ना पड़ा जिसे रात तक जोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

-यतेंद्र सिंह रावत, सहायक अभियंता, जल निगम

बिंदुखत्ता – पिथौरागढ़ में महिला की हत्या करने वाला शातिर बदमाश बिंदुखत्ता में हुआ गिरफ्तार, चोरी तथा लूट के कई मामले हैं दर्ज