खबर शेयर करें -

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्री इन दिनों उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है. अब जानकारी आ रही है कि राहुल गांधी अचानक अपनी यात्रा पर ब्रेक लगाकर वायनाड के लिए रवाना हो गए हैं. वो रविवार शाम को प्रयागराज से फिर से अपनी यात्रा शुरू करेंगे

कांग्रेस नेता राहुल का गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों यूपी से होकर गुजर रही है. शनिवार को उनकी ये यात्रा यूपी को वाराणसी से भदोही जानी थी, लेकिन अपनी इस यात्रा को बीच में रोककर राहुल गांधी अचानक वायनाड चले गए हैं. राहुल के वायनाड जाने की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दी है. वायनाड में शुक्रवार सुबह एक जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी. इसके बाद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र जाने का फैसला किया है.

मृत व्यक्ति के बारे में जानकारी देते हुए एक वन अधिकारी ने बताया कि वह वन विभाग का इको-टूरिज्म गाइड था और वो प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुरुवा द्वीप पर तैनात था.

‘प्रयागराज से फिर शुरू होगी यात्रा’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी के वायनाड जाने की जानकारी देते हुए लिखा, वायनाड राहुल गांधी की उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता है. वह शनिवार शाम 5 बजे वाराणसी से वायनाड के लिए रवाना हो गए हैं. वह (राहुल गांधी) 18 फरवरी रविवार को दोपहर 3 बजे प्रयागराज से भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से शुरू करेंगे.

वहीं, जंगली हाथी के हमले में इको-टूरिज्म गाइड की मौत के बाद मुख्य विपक्षी दल यूडीएफ और भाजपा ने आम लोगों पर पशुओं के हमले की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए जिला स्तर पर बंद का ऐलान किया था.

कांग्रेस की यात्रा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में एंट्री कर गई हैं. इसके बाद ये यात्रा रायबरेली होती हुई राजस्थान में प्रवेश करेगी. 14 जनवरी 2024 को पूर्व से पश्चिम मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस की ये यात्रा 15 राज्यों से होकर 6,700 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मुंबई में खत्म होगी. इसका लक्ष्य रास्ते में आम लोगों से मिलते हुए ‘न्याय’ के संदेश को उजागर करना है.

You missed