खबर शेयर करें -

गांव में रेलवे डंपिंग के कारण बनी झील में डूबे युवक के स्वजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीण गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव लेकर गांव जा रहे थे। इस दौरान रेलवे निर्माण स्थल पर ग्रामीणों ने शव यात्रा को रोककर प्रदर्शन किया। एसडीएम के सामने रेलवे अधिकारियों ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया तब ग्रामीण शांत हुए।

नैनीताल – कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र की हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

देवप्रयाग के भरपूर गांव में रेलवे डंपिंग के कारण बनी झील में डूबे युवक के स्वजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीण गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव लेकर गांव जा रहे थे। इस दौरान रेलवे निर्माण स्थल पर ग्रामीणों ने शव यात्रा को रोककर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

रेलवे डंपिंग से बनी झील में डूबने से युवक की मौत

एसडीएम सोनिया पंत की मौजूदगी में जब रेलवे अधिकारियों ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया, तो उसके बाद ग्रामीण शांत हुए। बीते बुधवार को साकनी गांव के 28 वर्षीय संदीप रावत की रेलवे डंपिंग से बनी झील में डूबने से मौत हो गई थी। युवक की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार मानते हुए युवक के गांव साकनी सहित भरपूर पट्टी के कई गांवों से ग्रामीण रेलवे के निर्माण स्थल बागेश्वर पंतगांव पहुंच गए और यहां पर काम बंद करवा दिया।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मांग को पूरा न करने पर अंतिम संस्कार न करने पर अड़े ग्रामीण

मौके पर रेल अधिकारियों के बजाय निर्माण एजेंसी नवयुगा के अधिकारी श्रीराम व रंजन भंडारी यहां पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग को पूरा करना संभव नहीं बताया, जिसके बाद ग्रामीणों ने मांगें न माने जाने तक युवक का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़ गए। इस पर एसडीएम सोनिया पंत मौके पर पहुंची व ग्रामीणों व नवयुगा कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर सहमति बनवाई।

मृतक के माता-पिता को पांच लाख मुआवजा देने की मांग

युवक संदीप के माता-पिता को 5 लाख का मुआवजा देने व रेल परियोजना का काम चलने तक प्रति माह 15 हजार गुजारा भत्ता देने का शपथ पत्र नवयुगा कंपनी द्वारा मृतक के पिता सते सिंह को दिया गया। इसके बाद युवक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

इस मौके पर बागेश्वर महादेव संघर्ष समिति अध्यक्ष जय प्रकाश पंत, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत, ग्राम प्रधान साकनी सौड राकेश जेठुडी, दीपक रावत, राधेश्याम राणाकोटि, धीरेंद्र सिंह, दिनेश मास्टर, सुरेश सिंह, नेत्र सिंह आदि सहित तहसीलदार मानवेंद्र वर्तवाल आदि मौजूद थे।

बिंदुखत्ता – संजय नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की हुई मीटिंग, मोटा अनाज टिफिन बैठक का हुआ आयोजन, विधायक भी हुए शामिल

You missed