खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों बदरा रुक-रुक कर बरस रहे हैं. कई पर्वतीय अंचलों में लगातार बारिश से संपर्क मार्ग बाधित हो रहे हैं. पहाड़ी से गिरते मलबा और बोल्डर आवाजाही कर रहे लोगों के लिए खतरा बन रहा है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें -  🚨 Breaking News | यहां कार पर गिरा विशाल बोल्डर,वीडियो

प्रदेश के इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार: गौर हो कि देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून और उधम सिंह नगर के अधिकांश स्थानों व शेष जनपदों में कई जगह गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है. राज्य के बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भार बारिश का अंदेशा जताया गया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के टिहरी,रुद्रप्रयाग,पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़,उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.

यह भी पढ़ें -  💸 देहरादून एयरपोर्ट घोटाला! 232 करोड़ गबन का आरोपी बोला– "पैसा शेयर मार्केट में लगा दिया" 🤯

झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावनाएं: जबकि प्रदेश के सभी जिलों में कहीं-कहीं गरज व चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. देहरादून में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश गरज व चमक के साथ हो सकती है. बारिश एक या दो दौर में हो सकती है. वहीं अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 33.0°C व 26.0°C के लगभग रहने की संभावना है. जबकि बीते दिनों देहरादून में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.