खबर शेयर करें -

रामनगर डिपो के एक बस चालक को बस चलाते समय दिल का दौरा पड़ गया। चालक स्थिति को समझ गया और यात्रियों को जान बचाने के लिए उसने सावधानी से बस को एक पेड़ से टकरा दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

रामनगर डिपो की बस संख्या यूके UK07PA 6059 रामनगर स्टेशन से गुरुग्राम के लिए रवाना हुई थी। 15 किलोमीटर चलने के बाद हल्दुवा वन विभाग की चौकी के निकट बस के चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। उसकी तबीयत खराब होने और बस उसके नियंत्रण से बाहर जाने लगी। तबीयत खराब होने के बाद भी चालक ने हिम्मत दिखाई और बस को सड़क से नीचे उतार कर पेड़ से टकरा दिया।

यह भी पढ़ें -  नर्स बोलीं- बाहुबली ने जन्म लिया है....चर्चा में आया ये बच्चा, चिकित्सकों को भी मिली बड़ी सफलता

पेड़ से बस के टकराते ही यात्रियों की चीखपुकार मच गई। घटना के समय 40 सीटर बस में 38 यात्री सवार थे। दुर्घटना में चालक और उसके समीप बैठे एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस लाइन में तैनात एएसआई का कैंसर से निधन

सूचना मिलते ही पीरुमदारा पुलिस ने चालक शाहिद अली और चोटिल दूसरे यात्री को  प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया और साथ ही परिवहन निगम के अधिकारियों को सूचित किया। अन्य किसी यात्री को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। लोगों ने बस चालक की हिम्मत की सराहना की है।