खबर शेयर करें -

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने से उत्तराखंड में निवास कर रहे हजारों शरणार्थियों को भी राहत मिलने वाली है।

भट्ट ने कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सिद्धांत पर चलने वाली भाजपा सरकार ने जनता से किया एक और वादा भी आज पूरा किया है। धार्मिक रूप से प्रताड़ि‍त पड़ोसी देशों के व्यक्तियों को शरण देना संवैधानिक रूप से वैध और हमारी अतिथि देवो भव की परंपरा का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें -  🛕 चारधाम यात्रा को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात

पूर्व सीएम ने पीएम मोदी और अमित शाह का आभार जताया

हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने के लए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि वर्षों से धार्मिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे शरणार्थियों को मौलिक अधिकार देने व उनका जीवन संवारने का काम मोदी सरकार ने किया है।

यह भी पढ़ें -  📢 ब्रेकिंग न्यूज़ | जिले में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बड़ा एक्शन 🚨 ❗ 3323 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए, अब नियम हुए और कड़े 🔍

राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने पर हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपानीत एनडीए सरकार ने जो कहा, वह किया है। उन्होंने कहा कि यह कानून लागू होना इस बात का प्रमाण है कि देश में केवल एक ही गारंटी चल रही है और वह है मोदी की गारंटी।

यह भी पढ़ें -  📢 देहरादून: धामी कैबिनेट बैठक में 6 बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर