खबर शेयर करें -

लालकुआं।

पूर्व सैनिक संगठन बिंदुखत्ता, लालकुआं व हल्दुचौड के तत्वाधान में ओआरओपी 2 विसंगतियों के संदर्भ में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों द्वारा शहीद स्मारक से लेकर लालकुआं तहसील तक  रैली निकाली और तहसील परिसर में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

खाई में गिरी सवारियों को लेकर जा रही रोडवेज बस, २ की हुई मौत कई व्यक्ति घायल

पूर्व सैनिकों, वीर नारियों द्वारा ओआरओपी 2 की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आज देशव्यापी निकाली जा रही रैली के तहत पूर्व सैनिक संगठन बिंदुखत्ता, लालकुआं व हल्दुचौड के तत्वाधान में निकाली गई रैली में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, रैली प्रातः 10 शहीद स्मारक से तहसील लालकुआं की तरफ ओआरओपी 2 की विसंगति दूर करो, एमएसपी लागू करो की नारेबाजी करते हुए प्रस्थान किया,

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

 

तहसील परिसर में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उन्होंने राष्ट्रपति के नाम लिखकर ज्ञापन को रजिस्टार कानूनगो मोहित बोरा को सौंपा।

जिसमें उन्होने मुख्य रूप से ओआरओपी 2 विसंगतियों को दूर करने, मिलिट्री सर्विस पे सबकी एक समान हो, आर्मी में सहायक प्रथा बंद हो, 2016 के बाद डिसेबिलिटी पेंशन बहाल करने, फिटमेन फैक्टर समान करने, विधवा पेंशन समान करने सहित विभिन्न मांगे की है,इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व सैनिक संगठन बिंदुखत्ता के अध्यक्ष के. खिलाफ सिंह दानू, पूर्व सैनिक कल्याण समिति हल्दुचौड के अध्यक्ष सूबेदार बीडी पांडे, के.इंदर सिंह पनेरी, के.दलबीर सिंह, के. चंचल सिंह कोरंगा, कारगिल शहीद गोविंद पपोला की वीरांगना प्रेमा पपोला, हुकुम सिंह चौहान, हरिश्चंद्र सूबेदार पूरन चंद्र जोशी, के. प्रताप सिंह बिष्ट, के. सुंदर सिंह खनका, प्रकाश मिश्रा, गोपाल नेगी, नर सिंह, दीपक नेगी, कुंदन सिंह, मूलचंद, शंकर सिंह चुफाल, ललित धामी, बसंत धामी, सुर सिंह, बहादुर सिंह, बसंत सिंह म्यान, सूबेदार आरके सिंह, सेना मेडल चंद्रशेखर उप्रेती, सूबेदार बीएस बिष्ट, सूबेदार श्रीधर सती, सूबेदार अनूप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

You missed