खबर शेयर करें -

आज यहां एक निजी बैंकट हॉल में आयोजित बैठक में जनपद नैनीताल के सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोपाल स्वरूप भारद्वाज के 31 मार्च,2023 को सेवानिवृत्त होने के उपरांत भी अभी तक लगातार कार्यालय कार्यों में हस्तक्षेप एवं विभागीय अभिलेखों में छेड़छाड़ को लेकर शिक्षकों भारी आक्रोश व्याप्त था.

डीएम ने दिए इंजीनियर के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश, सड़क निर्माण और गड्ढों को भरने में लापरवाही करने का आरोप

आज यहां एक निजी बैंकट हॉल में आयोजित बैठक में जनपद नैनीताल के सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोपाल स्वरूप भारद्वाज के 31 मार्च,2023 को सेवानिवृत्त होने के उपरांत भी अभी तक लगातार कार्यालय कार्यों में हस्तक्षेप एवं विभागीय अभिलेखों में छेड़छाड़ को लेकर शिक्षकों भारी आक्रोश व्याप्त था. प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीताल के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार के संचालन में आयोजित बैठक में रिटायरमेंट के 3 सप्ताह बाद भी विभागीय पत्रावली में हस्तक्षेप को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया की इस प्रकरण को उच्च स्तर पर उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दो भाइयों में बछिया को लेकर मारपीट, छोटे की हुई मौत, बड़ा भाई गिरफ्तार

वक्ताओं ने कहा कि गोपाल स्वरूप भारद्वाज ने इसी जनपद में अपने पिछले 07 वर्षों के कार्यकाल में शिक्षकों की पदोन्नति या एवं नियुक्तियों को लेकर कोई कार्य नहीं किया जिससे आज जनपद के दुर्गम विकास खंडों में शिक्षकों की कमी के चलते उनका संचालन अत्यधिक दुरुह हो रहा है।

अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कारवाई, वन दरोगा व आरक्षी को हटाया गया

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि यह अत्यंत आश्चर्य का विषय है कि जिस अधिकारी ने अपने सेवाकाल में शिक्षा एवं शिक्षक हित में कोई कार्य नहीं किया उनका सेवानिवृत्त के पश्चात कई -कई घंटो कार्यालय में बैठकर विभागीय पत्रावली में गोपनीय ढंग से कार्य करना किसी बड़े घोटाले की और संदेह व्यक्त करता है।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ श्रीमती गीतिका जोशी द्वारा विगत में जी- 20 सम्मेलन के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढिकुली की प्रधानाध्यापिका एवं राजकीय इंटर कॉलेज ढिकली के प्रधानाचार्य के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर उनके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया गया।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश के सैलून में कर्मचारी लड़की से नाई ने की छेड़छाड़, लोगों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा, हुआ गिरफ्तार

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल के आहरण वितरण अधिकारी का प्रभार मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल से हटाकर जिले के कनिष्ठ अधिकारी को दिए जाने को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि वर्तमान में जनपद के 8 में से सात विकास खंडों में उप शिक्षा अधिकारी नहीं होने से शिक्षकों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं जिसका सीधा प्रभाव शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ रहा है उन्होंने कहा कि इस के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से भेंट कर इन पदों पर नियुक्ति की बात की जाएगी।
जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने कहा कि संगठन की जनपदीय एवं ब्लॉक कार्यकारिणी की आगामी बैठक में इन सभी मुद्दों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

बिन्दुखत्ता – सेंचुरी पेपर मिल की वर्कर्स यूनियन ने मिल प्रबंधन पर बाउंसर रखकर श्रमिकों को धमकाने का लगाया संगीन आरोप

बैठक में शाखा मंत्री ओखल कांडा गोपाल सिंह बिष्ट, कोटाबाग कमल गिनती, रामनगर मनोज मोहन कश्मीरा, प्रताप राम, नवेंदु जोशी, प्रकाश तिवारी, बसंत वर्मा ,मशकूर मोहम्मद, हंशी भट्ट राजकुमार यादव ,अतुला सती ,रेनू शाह ,कमल चौहान ,गीता रावत, राजकुमार ,रमेश सिंह ललिता तिवारी, गुमान सिंह, विद्या राणा ,भगवती गोस्वामी ,किशोरी गुप्ता, पुष्पांजलि बोरा, महेंद्र सिंह, मोहम्मद शाकिर सहित अनेकों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

रिश्वत लेते हुए कोतवाली में तैनात दरोगा गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत पकड़ा