खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज हजारों की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने राजस्व गांव की मांग को लेकर जबरदस्त आंदोलन किया तय कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कार रोड जड़ सेक्टर में एकत्रित हुए

प्रधानाचार्य समेत तीन पर केस दर्ज, छात्र की माँ ने शेरवुड कॉलेज प्रबंधन पर लगाए बेटे से मारपीट के लगाए आरोप,

बिंदुखत्ता संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज हजारों की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने राजस्व गांव की मांग को लेकर जबरदस्त आंदोलन किया तय कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कार रोड जड़ सेक्टर में एकत्रित हुए एक जनसभा के बाद हजारों की संख्या में ग्रामीणों का जत्था जड़ सेक्टर से जुलूस की शक्ल में लालकुआं तहसील पहुंचा जहां उप जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सोशल मीडिया में एक पत्र बड़ी तेजी से वायरल हुआ उक्त पत्र में बिंदुखत्ता को अतिक्रमण की श्रेणी में चिन्हित किया गया था उक्त पत्र के वायरल होते ही ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया और ग्रामीणों के सब्र का पैमाना छलक उठा ग्रामीणों की एक स्वर से मांग है कि बिंदुखत्ता को अविलंब राजस्व गांव का दर्जा दिया जाए इसके अलावा बिंदुखत्ता वासियों का यह भी तर्क रहा कि बिंदुखत्ता को अतिक्रमण की श्रेणी से बाहर रखा जाए हालांकि उप जिलाधिकारी द्वारा उक्त वायरल पत्र को शरारती तत्वों की हरकत बताया और कहा गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक द्वारा वायरल किये पत्र की जांच की जा रही है

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इधर बिंदुखत्ता संघर्ष समिति के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे के करीब ग्रामीणों का सभा स्थल पर पहुंचना शुरू हुआ और धीमे-धीमे ग्रामीणों का कारवां बढ़ता गया सभा स्थल ग्रामीणों से पूरी तरह खचाखच भरा रहा इसके अलावा भी लोग सभा स्थल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए सभा स्थल पर वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि उनकी लड़ाई सरकार अथवा किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं है उनकी लड़ाई बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने के लिए है उनका आंदोलन सिर्फ और सिर्फ बिंदुखत्ता को अतिशीघ्र राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने के लिए हो रहा है वक्ताओं ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय विधायक तथा प्रशासन के लोग वन अधिकार के प्रावधानों के तहत बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए जाने की बात कह रहे हैं जो निश्चित रूप से स्वागत योग्य है

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन से राजस्व गांव बनाए जाने की प्रक्रिया को बल मिलेगा बाद में ग्रामीणों का सैलाब बिंदुखत्ता राजस्व गांव बनाने के गगनभेदी नारे के साथ जुलूस की शक्ल में लालकुआं तहसील पहुंचा इस दौरान कई आंदोलनकारियों ने देश की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा थामें रखा और भारत माता की जय के जोरदार नारे भी गुंजायमान हुए जिससे माहौल भक्ति रस से सराबोर हो गया आंदोलनकारियों ने उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा राजेंद्र सिंह खनवाल संध्या डालाकोटी कैप्टन इंदर सिंह  हरीश बिसोती गिरधर बम खुशाल सिंह मेहता प्रकाश उत्तराखंडी हेम जोशी चंद्रशेखर जोशी हेमवती नंदन दुर्गापाल बिशन दत्त जोशी प्रदीप बथ्याल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू कमल दानू देवी दत्त पांडे भगवान सिंह धामी सरस्वती ऐरी मोहनी मेहता केदार सिंह दानू गुरदयाल सिंह मेहरा मोहन अधिकारी विमला रौथाण कैलाश पांडे बहादुर सिंह जंगी किशन सिंह कुंदन मेहता खड़क सिंह मेहता नवीन भट्ट राधा दानू उर्मिला धामी हरुली देवी फुला देवी विमला जोशी कलावती धना देवी पार्वती देवी जमुना देवी ममता भट्ट रमेश कुमार मोहन कुड़ाई प्रभात पाल नीरज नारायण पंडित पूरन गौतम मनोज बिष्ट संजय टाकुली लक्ष्मण नैनवाल राजपाल प्रमोद कॉलोनी राकेश लक्ष्मण धपोला भुवन जोशी अमित बोरा विजय सामंत राम आसरे नैन सिंह नेगी गोपाल नेगी वीरेंद्र दानू चंदन बोरा इंदु राजभर हेमा आर्य राजेंद्र चौहान पवन बिष्ट मंतोष कुमार रामू बिष्ट हर्ष बिष्ट देव सिंह दानू समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

पड़ोसी ने की चार बच्चो की मां से हैवानियत, दुष्कर्म करने के बाद हाथ-पैर बांधकर हुआ फरार

You missed