पत्नी की निर्मम हत्या करने के बाद फरार चावल कारोबारी को बनभूलपुरा पुलिस ने घटना के 12 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी के अवैध संबंध होने के शक की बात कही और हत्या करने का गुनाह स्वीकार किया है। सोमवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।
शनिवार रात 8:45 बजे मलिक का बगीचा वार्ड 39 निवासी शाहिद के मकान में किराए पर रहने वाली एक महिला का शव उसके कमरे में खून से लथपथ मिला था। उसी के पति चावल कारोबारी मो. यूनुस ने चाकू से गला रेतकर हत्या की थी। वारदात के बाद से यूनुस फरार चल रहा था। मोबाइल लोकेशन और क्षेत्र के सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास से रविवार शाम चार बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में गोपाल मंदिर क्षेत्र निवासी मो. यूनुस ने हत्या की बात स्वीकारी और बताया कि उसकी दूसरी पत्नी के अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने का शक था। कहा कि उसने फोन पर उनकी बातचीत भी सुनी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सफदर का बगीचा स्थित गंदे नाले के पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद कर लिया है।
सोमवार को बनभूलपुरा पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। इधर एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपये के इनाम की घोषणा की है।
युवकों ने बाइक सवार पर चलाई गोली, लेनदेन के विवाद में चलायी गोली, हालत गंभीर
पुरानी मोहब्बत ने सालों बाद ली थी अंगड़ाई
पुलिस की पूछताछ में यूनुस ने बताया कि 2004 में महिला की पहली शादी हुई थी। उस समय उसकी सबदर गंज में किराना की दुकान थी। तब यूनुस की मुलाकात महिला से हुई थी। इसके बाद यूनुस की भी शादी हो गई तो दोनों में दूरियां बढ़ गईं। कई साल बाद जब यूनुस ने चावल की खरीद-फरोख्त का काम किया तो गली-गली फेरी करने के दौरान उसकी मुलाकात फिर उसी से हुई। इसके बाद दोनों के मोबाइल नंबर आपस में आदान-प्रदान हुए और बातचीत शुरू हुई। ढाई साल पहले आरोपी ने महिला से दूसरी शादी कर ली थी और उसके बाद से साथ में ही रह रहे थे।
कुछ समय तक पहले पति उसके बाद अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध को लेकर होता था विवाद
युनुस ने बताया कि शादी के बाद भी उसका पहला पति उससे बातचीत के माध्यम से संपर्क में था। पुलिस ने बताया कि बच्चों की वजह से पहला पति उसे खाने-पीने और रहने का खर्चा देता था। कुछ समय तक महिला पर युनूस को शक था, हालांकि इस तरह की आपत्ति नहीं थी कि बात हत्या तक पहुंचे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले बिहार निवासी एक व्यक्ति ने उसकी पत्नी के व्हाट्सएप नंबर पर आपत्तिजनक वीडियो भेजे थे। उसे देखने के बाद उसे फिर शक हुआ और उसने पत्नी को समझाया भी। इसके बाद भी उसकी पत्नी का व्हाट्सएप पर पूरा दिन ऑनलाइन रहना और कॉल पर व्यस्त रहना उसे खटक रहा था। रविवार को उसका शक यकीन में बदल गया था, इसके बाद उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
हल्द्वानी में चावल कारोबारी की पत्नी की हुई हत्या, पति हुआ फरार
बिहार जाने वाली थी महिला
पुलिस ने बताया कि महिला कुछ दिनों के लिए बिहार जाने की योजना बना रही थी। शनिवार दोपहर जब बच्चे मां से मिलकर घर लौट गए तो उसके बाद यूनुस महिला को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा और बिहार का रिजर्वेशन भी कराया। टिकट बुक करने के बाद आरोपी दूसरी पत्नी को लेकर लौट रहा था कि रास्ते में ही बिहार निवासी युवक का फोन आया। इस पर यूनुस ने हैंडफ्री करके कॉल पर बात करने की बात कही तो दोनों में पहले विवाद हुआ उसके बाद जब महिला ने स्पीकर ऑन करके बात की तो आपत्तिजनक बातचीत सुनकर आरोपी तैश में आया और उसने इसके बाद पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
तीन दिन पहले ही खरीदा था चाकू
पत्नी की हत्या के इरादे से यूनुस ने तीन दिन पहले ही चाकू खरीदा था। पूछताछ में सामने आया कि तीन दिन पहले यूनुस ने चाकू खरीदा था उसका कहना था कि अवैध संबंधों को लेकर वह पत्नी को समझाने की कोशिश करेगा अगर नहीं मानी तो उसका कत्ल कर देगा।
बहुत जल्द ऐसा करूंगा कि परेशानी खत्म हो जाएगी
लाइन नंबर 19 निवासी मृतका के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि यूनुस का अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ था। इसके बावजूद उसकी बहन से दूसरी शादी की और उसके साथ रहने लगा। आरोप है कि इसी बीच यूनुस का लगाव अपनी पहली पत्नी से बढ़ा जिस पर उसकी बहन ने आपत्ति जताई तो विवाद शुरू हो गया। कई बार खुद यूनुस ने दूसरी पत्नी से परेशान होने की बात उससे कही थी। वहीं कुछ दिन पहले यूनुस ने उसे कहा था कि वह जल्द कुछ ऐसा करेगा जिससे पूरी परेशानी ही खत्म हो जाएगी।बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी पति चावल कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
नाले में फेंका चाकू, खुद जंगल में छिपा
पुलिस ने बताया कि पत्नी की निर्मम हत्या के बाद आरोपी ने जिस चाकू से गला रेता था उसे नाले में फेंक दिया था। इसके बाद खुद पुलिस से बचने के लिए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास जंगल में छिप गया था। इसी बीच वह अपने एक साथी से रुपयों की व्यवस्था कर रहा था ताकि वह शहर से बाहर निकलने में कामयाब हो सके लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया।