हल्द्वानी (नैनीताल)। देवभूमि की सड़कों पर हुड़दंग और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। हल्द्वानी-नैनीताल बरेली रोड हाईवे पर अपनी थार जीप से खतरनाक स्टंट कर लोगों की जान जोखिम में डालने वाले युवक को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के कड़े निर्देशों के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज कर चालक का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जानलेवा स्टंट
मामला शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 की रात का है, जब वाहन संख्या UK06BC7200 (थार) के चालक द्वारा हाईवे पर बीच सड़क उतावलेपन में खतरनाक स्टंट किए जा रहे थे। इस स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे आम जनता में दहशत फैल गई। वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने आरोपी चालक की शिनाख्त कर कठोर कार्यवाही के आदेश दिए थे।
पुलिस की कार्यवाही: मुकदमा दर्ज और गिरफ्तारी
एसएसपी के निर्देशों पर कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने जांच शुरू की और वाहन चालक ब्रह्मजोत सिंह (पुत्र सुशांत सिंह, निवासी उदयपुर दौलतपुर, हल्द्वानी) को चिन्हित किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। 20 दिसंबर को पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस द्वारा की गई मुख्य कार्यवाही:
- गिरफ्तारी: आरोपी चालक ब्रह्मजोत सिंह को हिरासत में लिया गया।
- वाहन सीज: स्टंट में प्रयुक्त थार जीप को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
- लाइसेंस निरस्त: खतरनाक ड्राइविंग के चलते चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी गई है।
एसएसपी की सख्त चेतावनी: “बर्दाश्त नहीं होगी गुंडागर्दी”
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि सार्वजनिक मार्गों पर आम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “स्टंटबाजी, अराजकता और कानून तोड़ने वालों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस का अभियान जारी रहेगा। सड़कों पर हुड़दंग करने वालों के लिए जेल ही सही जगह है।”
नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित वाहन चलाएं। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या स्टंटबाजी दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
रिपोर्ट: ब्यूरो, अग्रसर भारत न्यूज़


