road-accident
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी बिन्दुखत्ता 

अपने घर जन्म दिन मनाने हेतु  बिंदुखत्ता लालकुआं आ रहा युवक का ट्रांसपोर्ट नगर मंडी के पास एक्सीडेंट हुआ प्राथमिक चिकित्सा न मिल पाने के कारण  युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।

यह भी पढ़ें -  🏛️ मुख्यमंत्री धामी का ‘शहर से संवाद’ कार्यक्रम 🚀 शहरी विकास को लेकर की कई बड़ी घोषणाएं | महिलाओं और युवाओं को मिलेगा नया अवसर 🌸✂️💼

गत रात्रि हल्द्वानी अपने जीजा -दीदी के यहां से मुखानी से अपने घर कि स्कूटी में सवार अपना जन्म दिवस मनाने सुभाष नगर बिंदुखत्ता आ रहा 23 वर्षीय युवक नीरज मेहरा पुत्र हरीश मेहरा फायर स्टेशन ऑफिस मंडी के पास पुलिस को गश्त के दौरान प्रातः 6:00 बजे लगभग मिला। पुलिस को उक्त युवक के बारे में सुबह कोई विशेष जानकारी नहीं थी ना हीं बिंदुखत्ता निवासी परिजनों को । प्रातः 10:00 बजे बाद जैसे ही माता पिता को पता चल उनके पैरों तले जमीन खिसक गई परिवार में कोहराम छा गया। मृतक नीरज के पिता ने बताया कि उसने आईटीआई की है और पुलिस विभाग की दौड़ में भी वह पास हो गया था बाकी वह आर्मी की भी तैयारी कर रहा था।

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डा: मनचलों का गढ़, छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ीं, महिलाओं में दहशत 😟

 

पुलिस ने बताया कि यह घटना रात्रि लगभग 9:00 से 12:00 के बीच की हो सकती है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा।

यह भी पढ़ें -  🚨 मुखानी पुलिस की बड़ी कामयाबी: 50 लाख की फिरौती के लिए अपहरण, 3 आरोपी गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद ✔️