खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला तहसील लैन्सडौन का है जहां मंगलवार देर सायं लगभग 8 बजे ग्राम देवडाली पट्टी कौडिया लैन्सडौन क्षेत्र के अंतर्गत एक वाहन (ऑल्टो-800 यू0के017-7273) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 04 व्यक्ति सवार थे। 

ताजा मामला तहसील लैन्सडौन का है जहां मंगलवार देर सायं लगभग 8 बजे ग्राम देवडाली पट्टी कौडिया लैन्सडौन क्षेत्र के अंतर्गत एक वाहन (ऑल्टो-800 यू0के017-7273) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 04 व्यक्ति सवार थे। वाहन में सवार चारों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी इस घटना पर वहां हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ ने सभी मृतकों के २ावों स्थानीय पुलिस की मदद से रेस्क्यू किये तथा सभी का पंचनामा भरकर सभी को शव विच्छेदन गृह भेज दिया ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: रैगिंग के खिलाफ कड़ा कदम: राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्र को किया गया निष्काषित

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान घटना स्थल के लिए रवाना हुए। उन्होंने दुर्घटना स्थल का जायजा लेते हुए उपजिलाधिकारी लैंसडौन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ जवानों द्वारा मृतकों के २ाव को रेस्क्यू किया गया। मृतकों की पहचान चन्द्रमोहन सिंह पुत्र गंगा सिंह उम्र 62 वर्ष, दिनेश सिंह पुत्र विशन सिंह उम्र 63 वर्ष, अतुल बिष्ट पुत्र चंद्रमोहन वर्ष 40 व कमल बिष्ट पुत्र कन्हैया सिंह 45 वर्ष के निवासी देवडाली लैन्सडौन के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

वहीं दूसरी ओर आपातकालीन परिचालन केंद्र पौड़ी की जानकारी के अनुसार तहसील कोटद्वार के अंतर्गत ग्राम चूना महेडा में रहमत अली का आवसीय मकान भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें एक व्यक्ति के मलबे में दबे होने की सूचना है, जिसको रेस्क्यू किया जा रहा है।

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों के उपजिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों कोे आवश्यक निर्देश दिये हुए गंभीरता से कार्य करने को कहा। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजनमानस द्वारा किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना दी जाती है तो तत्काल उसकी सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को कहा कि बारिश से जहां मोटर मार्ग अवरूद्व होते हैं वहां समय पर जेसीबी मशीन के माध्यम से मार्गो को सुचारू करना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनमानस को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

You missed