खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र दुर्घटनाओं के लिहाज से खतरनाक हो चुका है। आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। तीखे मोड़ पर दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत में वाहनों में सवार लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। दुर्घटना के बाद हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने यातायात सुचारू कराया।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र दुर्घटनाओं के लिहाज से खतरनाक हो चुका है। आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। तीखे मोड़ पर दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत में वाहनों में सवार लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। दुर्घटना के बाद हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने यातायात सुचारू कराया।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

दुर्घटनाओं के लिहाज से खतरनाक हो चुके दोपांखी क्षेत्र में सोमवार सुबह दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत से हड़कंप मच गया। सुयाल कॉलोनी बरेली रोड, हल्द्वानी निवासी प्रमोद जोशी कार यूके 17 जी 2675 से भाई मनोज के साथ अल्मोड़ा की ओर रवाना हुए। वहीं कला बाग बिंदु जी की बगिया, बरेली (उत्तर प्रदेश) निवासी अनमोल कार यूपी 35 बीयू 7373 में नितिन, अरशद, अनुराग, शिवांश, शिवम सभी निवासी बरेली को लेकर जागेश्वर मंदिर से दर्शन के बाद वापस बरेली की ओर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें -  आँचल दुग्ध संघ की डायमंड जुबली: 75वां वार्षिक अधिवेशन कल, भव्य तैयारियां पूरी

अचानक सड़क पर आ गया था जंगली जानवर

दोनों वाहन हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि तभी एकाएक जंगली जानवर बीच हाईवे पर आ गया। जानवर को बचाने के प्रयास में दोनों कार चालक वाहनों पर नियंत्रण खो बैठे नतीजतन वाहन असंतुलित होकर आमने-सामने भिड़ गए। दुर्घटना से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। सूचना पर खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से सभी लोगों को एक एक कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी मामूली रूप से चोटिल हुए। संयोगवश बड़ा हादसा टल गया। पुलिसकर्मी राजेंद्र सती व प्रयाग जोशी ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हाईवे से किनारे लगाकर यातायात सुचारु कराया।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad