खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बीच बड़ा हादसा होने से टल गया। 18 जिंदगियां बाल-बाल बच गई।

दो पत्नियों की नृशंस हत्या के बाद तीसरी युवती के साथ रह रहा व्यक्ति, बच्चे की वजह से हत्थे चढ़ा आरोपी

वाहन सवारों की चीख पुकार मच गई। बाद में बस की मरम्मत कर यात्रियों को गंतव्य भेज दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

शुक्रवार को पिथौरागढ़ डिपो की रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए 3032 दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही थी। तड़के पनुवानौला व आरतोला के बीच मिरतौला के पास अचानक बस की स्टेरिंग राड में तकनीकी खराबी आ गई। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गार्डर में जा टकराई। इस बीच गार्डर में टकराकर वह खाई में गिरने से बच गई। बस में चालक समेत कुल 18 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

बस टकराते ही मची चीख पुकार

बस के गार्डर से टकराते ही उसमें चीख पुकार मच गई। गनीमत रही की इस बीच बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी यात्री सुरक्षित बच गए। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर दूसरी बस से गंतव्य को भेजा। पिथौरागढ़ एआरएम रवि शेखर कापड़ी ने बताया कि मैकेनिक भेज कर बस की मरम्मत करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

इस वजह से हुआ हादसा

रोडवेज की पुश राड की गोली टूटने से स्टेयरिंग ब्लॉक हो गया था। अल्मोड़ा डिपो से मैकेनिक व सामान भेज बस को दुरुस्त कर गंतव्य को रवाना कर दिया गया।- राजेंद्र कुमार, एआरएम अल्मोड़ा डिपो

उत्तराखंड पुलिस टीम ने 36 लाख रुपये से अधिक की साईबर ठगी के मास्टरमाइंड को नोएडा से किया गिरफ्तार