खबर शेयर करें -

रुद्रपुर, यातायात पुलिस एवं सीपीयू द्वारा बेवजह ई-रिक्शा चालकों को परेशान किए जाने से भड़के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने चालकों के साथ सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट का घेराव किया और प्रताड़ित करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

सोमवार को घेराव के दौरान उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों से यातायात पुलिस और सीपीयू ने लाइसेंस के नाम पर कई ई-रिक्शा को सीज कर दिया। जिस कारण चालकों को छूड़ाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आर्थिक बोझ भी पड़ता है। बताया कि ज्यादातर ई-रिक्शा चालक सवारियां ढो कर ही परिवार की जीविका चलाते हैं। ऐसे में बिना लाइसेंस और रूट डायवर्जन की आड़ में सीज करना न्यायसंगत नहीं है।

उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस और सीपीयू सामंजस्य बनाकर हर रविवार को एक मीटिंग करके दस्तावेज पूर्ण करने और नियमों को साझा करें। ताकि ई-रिक्शा चालकों को परेशानी नहीं हो। जिस पर सीपीयू प्रभारी ने बताया कि कई बार चेतावनी के बाद भी चालक नियमों का उल्लंघन करते हैं। ऐसे में रविवार को मीटिंग के माध्यम से समाधान निकाला जाएगा।

You missed