रुद्रपुर: दहेद उत्पीड़न के आरोप में पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी आरोपी आखिरकार पुलिस के हाथ आ ही गया. उधमसिंह नगर पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर दहेज के लिए अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप है.
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी का नाम हारून उर्फ बाबू पुत्र दुन्नू है, जो यूपी के रामपुर जिले के थाना कोतवाली नगर के पसियापुरा गांव का रहने वाला है. हारून के खिलाफ सात जनवरी 2023 को उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर थाने में धारा 498 ए/504/506 व 3/4 दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ था
पुलिस का कहना है कि तभी से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने कई बार आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वो हर बार बचकर निकल जाता था. बीते करीब डेढ़ साल से पुलिस आरोपी के पीछे लगी हुई थी, लेकिन आरोपी का कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था.
हाल ही में एसएसपी के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को ट्रेस किया. इस दौरान आरोपी की लोकेशन बेंगलुरु में पाई गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने 22 जून की रात आरोपी तो बेंगलुरु के चिक्कातिरूपति रोड सेंचुरी पार्किंग पुलिस स्टेशन अनुगोंडानहल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपी दूसरी शादी कर वहा पर रह रहा था.