खबर शेयर करें -

रुद्रपुर, कोतवाली इलाके में चलती स्कूटी सवार दंपति को धक्का देकर लूट की वारदात करने वाले बाइकर्स गैंग के दो सक्रिय एवं शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से लूट का माल सहित दो बाइकें भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

सोमवार को खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल और सीओ सदर निहारिका तोमर ने बताया कि 11 मई को भदईपुरा निवासी राहुल शर्मा ने बताया था कि तीन मई की रात्रि वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर जा रहा था। गाबा चौक से इंदिरा चौक के बीच अचानक बाइक पर सवार दो युवक आए और चलती स्कूटी के पीछे बैठी पत्नी को धक्का देकर उसके हाथ से बैग छीन लिया। धक्का लगने के दौरान स्कूटी अनियंत्रित हो जाती है और दंपति स्कूटी से गिरते-गिरते बचे। तहरीर आते ही पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया और खुलासे के लिए टीम का गठन किया।

रविवार की देर शाम को कोतवाल धीरेंद्र कुमार को सूचना मिली कि बाइक पर सवार दो युवक बार-बार काशीपुर हाईवे स्थित सुनसान सड़क पर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही संयुक्त टीम ने हाईवे पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देख दो युवक भागने की कोशिश करने लगे। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम संजय कुमार उर्फ रघु मूल निवासी ग्राम सकुली मीरगंज बरेली व हाल निवासी फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैंप और दूसरे आरोपी ने अपना नाम अंशु निवासी राजा कॉलोनी बताया।

वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक अपाची बाइक व बुलेट, नौ अलग-अलग कंपनियों के 10 मोबाइल और लूटा गया आई फोन सहित कई सामान बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों पर कई आपराधिक मामले में दर्ज हैं और दोनों जेल भी जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

You missed